तिमाही नतीजे देख इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 5 दिन में 30% चढ़ा भाव
Stock Market News: Accuracy Shipping ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद से ही शेयरों की डिमांड बढ़ गई है। पिछले 5 दिन में 30 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।

Accuracy Shipping ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद से ही शेयरों की डिमांड बढ़ गई है। पिछले 5 दिन में 30 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.14 प्रतिशत की गिरावट के बाद 13 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए थे।
2 जून को Accuracy Shipping के एक शेयर की कीमत 10.70 रुपये थी। बुधवार को कंपनी के शेयर का भाव 11.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। गुरुवार को फिर से Accuracy Shipping के शेयरों का भाव बढ़ा और बाजार बंद होने के वक्त कंपनी के एक शेयर की कीमत 13.15 रुपये हो गई। बता दें, आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 14 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे।
700 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी के शेयरों का होगा बंटवारा! इस दिन होगा ऐलान
नेट प्रॉफिट में 225 प्रतिशत इजाफा
जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.71 करोड़ रुपये का रहा है। साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 225 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, क्वार्टर दर क्वार्टर की तुलना में इस बार नेट प्रॉफिट 5800 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का सेल्स 365.23 करोड़ रुपये रहा था। जोकि वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 818.09 करोड़ रुपये हो गया है।
