Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Abu Dhabi based FII to buys 15 lakh stake in export stock Gokaldas Exports at 349 rupee - Business News India

₹349 प्रति शेयर पर विदेशी निवेशक ने इस कंपनी के खरीदे 15 लाख शेयर, एक्सपर्ट ने कहा-500 रुपये पर जाएगा भाव

अबू धाबी के अमीरात की सरकार की ओर से फंड निवेश करने के उद्देश्य से विदेशी निवेशक (FII)ने ₹349.75 प्रति शेयर का भुगतान करते हुए 15 लाख शेयर खरीदे हैं।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीSat, 1 Oct 2022 04:34 PM
हमें फॉलो करें

FII to buy stock: अबू धाबी इन्वेस्टमेंट (Abu Dhabi Investment Authority) फंड ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स  लिमिटेड (Gokaldas Exports Ltd) में हिस्सेदारी खरीदी है। अबू धाबी के अमीरात की सरकार की ओर से फंड निवेश करने के उद्देश्य से विदेशी निवेशक (FII)ने ₹349.75 प्रति शेयर का भुगतान करते हुए 15 लाख शेयर खरीदे हैं। इसलिए, इस एक्सपोर्ट स्टाॅक में कुल ₹52,46,25,000 या ₹52.46 करोड़ के एफआईआई का निवेश है।

30 सितंबर को डील किया जाएगा
अबू धाबी सरकार के स्वामित्व वाले ग्लोबल निवेश फंड ने इन शेयरों को एक बल्क डील में खरीदा। यह डील 30 सितंबर 2022 को किया गया था। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, अगले 5-6 महीनों में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 500 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद है। उन्होंने स्टॉक को मौजूदा स्तरों पर खरीदने की सलाह दी और तब तक जमा करते रहें जब तक कि स्टॉक 320 रुपये प्रति शेयर के स्तर से ऊपर कारोबार न कर रहा हो। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर की कीमत एक बार ₹382 के स्तर पर तकनीकी ब्रेकआउट देने के बाद तेज उछाल दे सकती है।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?
गोकलदास एक्सपोर्ट्स शेयर प्राइस आउटलुक पर बोलते हुए अनुज गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट- रिसर्च इन आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कहा, "गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर ₹318 से ₹390 के बीच हैं। जो लोग इस शेयर को कम समय के लिए खरीदना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि ₹318 पर स्टॉप लॉस बनाए रखें और ऊपरी स्तरों के आसपास मुनाफावसूली करें।"
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें