ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAadhaarPan Linking process how to check aadhaar pan link status

पैन कार्ड- आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक, जानें लेट फीस के साथ लिंक करने का प्रोसेस

Aadhaar Card और पैन कार्ड (Pan Card) लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। अगर तय समय सीमा के अंदर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

पैन कार्ड- आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक, जानें लेट फीस के साथ लिंक करने का प्रोसेस
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 10:25 AM
ऐप पर पढ़ें

Aadhaar Card-Pan Card Linking Process: आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। अगर तय समय सीमा के अंदर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। बता दें, इस समय लिंक करने पर 1000 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी। आइए जानते कैसे कोई व्यक्ति आसानी से आधार-पैन लिंक का स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

कैसे चेक करें स्टेटस - (How To Check Aadhaar-Pan Link Status)

1- सबसे पहले लिंक को ओपन करें - https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status

2- अब पैन कार्ड और आधार कार्ड डीटेल्स साझा करें। 

3- व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें। (View Link Aadhaar Status)

कैसे करें लेट पेमेंट का भुगतान (Aadhaar-Pan Linking Process)

अगर आप अकाउंट e-Pay टैक्स अथॉराइज्ड है तो ये लेट पेमेंट ऐसे कर सकते हैं - 

1- सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होम पेज पर जाएं और क्विक लिंक्स सेक्शन पर लिंक आधार पर क्लिक करें। 
2- अपना पैन और आधार नंबर लिखें। 
3- e-Pay टैक्स के विकल्प को चुनें। 
4- पैन डीटेल्स लिखें और फिर कंफर्म करें। अब इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
5- ओटीपी वैरिफाई करें। इसके बाद आप सीधे e-Pay टैक्स पेज पर जाएं। 
6- अब Income tax Tile पर क्लिक करें। 
7- एसेसमेंट 2023-24 और पेमेंट टाइप - (500) का आगे बढ़ें - 
8- अमाउंट प्री फाइल्ड हो जाएगा और विकल्प पर क्लिक करें। 

यह भी पढ़ेंः झुनझुनवाला का यह स्टॉक 70 प्रतिशत हुआ सस्ता, एक्सपर्ट बोले - 630 रुपये को करेगा पार

अब चालान जनरेट हो जाएगा। इसके बाद आपको भुगतान के तरीके को सिलेक्ट करना होगा और बैंक की वेबसाइट पर जाकर भुगतान करना जाएगा। 

1- ई-फाइलिंग पोर्टल होम-पेज पर क्लिक करें और लिंक आधार पर जाएं।
2- पैन और आधार नंबर लिखने के बाद आगे बढ़ें। 
3- e-Pay टैक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ें। 
4- नीचे दिए गए हाइपर लिंक पर जाकर क्लिक करें  (NSDL) पोर्टल 
5- अब आप (NSDL) पोर्टल पर पहुंच गए हैं। इसके बाद चालान नंबर - /ITNS 280 पर क्लिक करके आगे बढ़ें। 
6- टैक्स -0021 सिलेक्ट करें और टाइप ऑफ पेमेंट 500 पर जाएं। 
7- एसेसमेंट ईयर 2023-24 लिखें और आगे बढ़ें 
8- पेमेंट फीस देने के बाद आधार और पैन कार्ड लिंक कर पाएंगे। पेमेंट प्रोसेस को पूरा होने में 4 से 5 दिन लगेगा। 

इसके बाद आपको वैलिडेट करना होगा। 

1- ई-फाइलिंग पर क्लिक करें -- लॉगइन करें --- प्रोफाइल सेक्शन में लिंक आधार पर सेक्शन पर जाकर आधार लिंक पर क्लिक करें। 
2- आधार नंबर लिखकर वैलिडेट करें। 
3- ई-फाइलिंग पोर्टल के होम पेज पर जाएं और क्विक लिंक्स के अंतर्गत लिंक आधार पर जाएं। 
4- पैन और आधार नबंर लिखकर, वैलिडेट पर क्लिक करें। 
5- अपनी सभी जानकारी साझा करें। 
6- आपके मोबाइन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे लिखकर वैलिडेट करें। 
7- आपका आधार लिंक करके का प्रोसेस पूरा हो गया है। अब स्टेट चेक कर सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें