DA पर सरकारी कर्मचारियों को मिली गुड न्यूज, इन 2 राज्य में 4% का इजाफा
आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ाने के कदम से सरकारी खजाने पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

7th pay commission: केंद्र के बाद देश के कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसी कड़ी में अब तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को गुड न्यूज दी है।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह 1 जनवरी से प्रभावी होगा। इस बढ़ोतरी के साथ ही डीए 38% से 42% हो गया है और इससे करीब 27.35 लाख लोग प्रभावित होंगे।
तमिलनाडु में भी ऐलान: वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके बाद कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा।
सरकार का यह फैसला 16 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त और पारिवारिक पेंशनरों को मदद करेगा। तमिलनाडु सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ाने के कदम से सरकारी खजाने पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।
