Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th pay commission new update if 4 percent da hike the credited 9104 rupees on central govt employee before navratri - Business News India

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% बढ़ा DA तो खाते में आएंगे ₹9104, समझें गणित

7th pay commission: त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार नवरात्रि के दौरान डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Oct 2023 04:46 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% बढ़ा DA तो खाते में आएंगे ₹9104, समझें गणित

7th pay commission: त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार नवरात्रि के दौरान डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि केंद्र सरकार 4% डीए बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो डीए की दर मौजूदा 42% से 46% तक बढ़ सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतजार है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अगर डीए में 4% का इजाफा होता है तो कर्मचारियों का भत्ता कितने रुपये तक बढ़ जाएगा। 

बेसिक सैलरी 18000 रुपये पर
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो अभी 42% डीए के आधार पर 7,560 रुपये का मासिक भत्ता मिल रहा होगा। इसमें 4% बढ़ोतरी पर डीए की नई दर 46% हो जाएगी। ऐसे में कर्मचारी का मासिक भत्ता बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। मासिक आधार पर भत्ते में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि डीए पर सरकार की नई मंजूरी 1 जुलाई से प्रभावित होगी। ऐसे में कर्मचारियों की आगामी सैलरी में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर यानी कुल 4 महीने का भत्ता जुड़ जाएगा। इस तरह 18000 रुपये बेसिक-पे वाले केंद्रीय कर्मचारी की अक्टूबर की सैलरी में 2,880 रुपये का भत्ता आएगा।

56,900 रुपये के बेसिक सैलरी पर
56,900 रुपये के बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए 42% पर वर्तमान डीए उनकी मासिक कमाई में 23,898 रुपये जोड़ता है। डीए में 46% की बढ़ोतरी के बाद यह मासिक भत्ता 26,174 रुपये तक हो जाएगा। इस हाई बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को भी 4 महीने का भत्ता मिलेगा। इस तरह के कर्मचारी को अक्टूबर की सैलरी में कुल 4 महीने का भत्ता 9,104 रुपये मिलेगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें