Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़74 lakhs have to be paid for a five liter water bottle here - Business News India

यहां पांच लीटर पानी की बोतल के लिए चुकाने पड़ते हैं 74 लाख 

वेनेजुएला सातवें आसमान पर पहुंची महंगाई दर से जूझ रहा है और इसकी वजह से उसकी मुद्रा बोलीवर की कीमत में भारी गिरावट आयी है। यहां पांच लीटर पानी की बोतल की कीमत बृहस्पतिवार को 74 लाख बोलीवर या 1.84...

Drigraj Madheshia एजेंसी, कराकसFri, 6 Aug 2021 07:18 AM
हमें फॉलो करें

वेनेजुएला सातवें आसमान पर पहुंची महंगाई दर से जूझ रहा है और इसकी वजह से उसकी मुद्रा बोलीवर की कीमत में भारी गिरावट आयी है। यहां पांच लीटर पानी की बोतल की कीमत बृहस्पतिवार को 74 लाख बोलीवर या 1.84 अमेरिकी डॉलर हो गयी। यहां एक भारतीय रुपया 54,427 बोलीवर के बराबर होता है। यानी 5 लीटर पानी के लिए 135.96 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में केवल एक रुपये 48 पैसे है। ये अलग बात है कि वहां के लोगों के लिए यह 1.48 रुपये भी पहाड़ से कम नहीं है।

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने कहा कि उसकी नई मुद्रा व्यवस्था के तहत वर्तमान में 10 लाख बोलीवर की कीमत एक बोलीवर हो जाएगी। इसका करण तेजी से बढ़ती महंगाई दर है। वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि बोलीवर में बदलाव एक अक्टूबर से प्रभावी होगा। नयी व्यवस्था में 100 बोलीवर सबसे बड़ा नोट होगा और उसकी कीमत वर्तमान 10 करोड़ बोलीवर के बराबर होगी।

                        यहां पांच लीटर पानी की बोतल के लिए चुकाने पड़ते हैं 74 लाख                                                                                                               74

यह लगातार छठा साल है, जब वेनेजुएला में मंदी की स्थिति बनी हुई है। खाद्य वस्तुएं महंगी होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वे गरीबी में फंसते जा रहे हैं।  फिलहाल 10 लाख बोलीवर सबसे बडा नोट है, लेकिन यह दुर्लभ है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें