Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़6 stocks including Adani Gas gave good returns in the last 3 days - Business News India

अडानी गैस समेत इन 6 स्टाॅक्स ने पिछले 3 दिन में दिए शानदार रिटर्न

Price Shockers:उतार-चढ़ाव भरे शेयर बाजार में पिछले 3 दिन में अडानी टोटल गैस, आईटीआई लिमिटेड, केईसी, आरबीएल बैंक, ब्लू डार्ट जैसे मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स ने 12 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

अडानी गैस समेत इन 6 स्टाॅक्स ने पिछले 3 दिन में दिए शानदार रिटर्न
Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीFri, 24 June 2022 08:47 AM
हमें फॉलो करें

उतार-चढ़ाव भरे शेयर बाजार में पिछले 3 दिन में अडानी टोटल गैस, आईटीआई लिमिटेड, केईसी, आरबीएल बैंक, ब्लू डार्ट जैसे मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स ने 12 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।आईटीआई लिमिटेड ने जहां 3 दिनों में 15.70 फीसद का रिटर्न दिया है तो अडानी गैस ने 13.5 फीसद। वहीं, केईसी ने 13.74 फीसद की उछाल दर्ज की है तो आरबीएल बैंक ने महज 3 दिनों में 12.89 फीसद का रिटर्न दिया है। जीएसएफसी ने इस अवधि में 12.50 फीसद का रिटर्न दिया है तो ब्लू डार्ट ने 12.09 फीसद का मुनाफा कमवाया है।

आईटीआई लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 3.26 फीसद ऊपर 107.60 रुपये पर बंद हुए। एनएसई पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 26.74 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में इसने 22 फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 19.16 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है, यानी एक साल पहले पैसा लगाने वालों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 143.80 और लो 81 रुपये है।

अगर अडानी टोटल गैस की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 2.87 और एक हफ्ते में 4.71 फीसद का नुकसान कराया है। गुरुवार को भी यह 0.27 फीसद गिरकर 2264.65 रुपये पर बंद हुआ। अगर पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो इसने 71.82 फीसद का रिटर्न दिया है। एनएसई पर इसका 52 हफ्ते का हाई 2740 और लो 774.95 रुपये है।

KEC International गुरुवार को 10.87 फीसद चढ़कर बंद 412.95 रुपये पर बंद हुआ। एक महीने में इसने 7.78 और एक हफ्ते में 10.62 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल के इसके प्रदर्शन की बात करें तो 5.79 फीसद का नुकसान पहुंचाया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 550 और लो 345.50 रुपये है।

इसी तरह आरबीएल बैंक भी गुरुवार को 1.87 फीसद की बढ़त के साथ 87.15 रुपये पर बंद हुआ। एक हफ्ते में यह 6.41 फीसद का रिटर्न दे चुका है, जबकि एक महीने में इसने 24.51 फीसद का नुकसान पहुंचाया है। एक साल में इसने 58.17 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।  इसका 52 हफ्ते का हाई 226.40 रुपये है और लो 74.15 रुपये।

Gujarat State Fertilizer & Chemicals का प्रदर्शन भले ही 3 दिन में अच्छा रहा हो, लेकिन पिछले एक महीने में यह 16.17 फीसद टूटा है। जबकि पिछले एक साल में 18.45 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 198.80 रुपये और लो 98.10 रुपये है। गुरुवार को यह 2.63 फीसद गिरकर 133.20 रुपये पर बंद हुआ था।

ब्लू डार्ट का प्रदर्शन पिछले 5 साल से बेहतरीन रहा है। इसने एक हफ्ते में 7.88 फीसद, एक महीने में 4.73 फीसद और एक साल में 25.49 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसका 52 हफ्ते का हाई 7814.55 रुपये और लो 5306.50 रुपये है। गुरुवार को ब्लू डार्ट के शेयर एनएसई पर 1.59 फीसद चढ़कर 7286.75 रुपये पर बंद हुए।
 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें