Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़5 of 10 most valued firms add 1 lakh crore rupees to mcap TCS RIL lead gainers check looser - Business News India

5 कंपनियों के निवेशकों की दौलत ₹1.01 लाख करोड़ बढ़ी, सबसे ज्यादा TCS और RIL को हुआ फायदा 

10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 5 ने पिछले सप्ताह अपने कुल बाजार मूल्यांकन में 1,01,145.09 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Dec 2021 02:00 PM
share Share
Follow Us on

10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 5 ने पिछले सप्ताह अपने कुल बाजार मूल्यांकन में 1,01,145.09 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL) को हुआ। जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और विप्रो लाभ में रहे, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिछड़ गए।

जानिए किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान?
पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई बेंचमार्क 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन ₹30,720.62 करोड़ उछलकर ₹13,57,644.33 करोड़ तक पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मूल्यांकन को ₹16,04,154.56 करोड़ तक ले जाने के लिए ₹21,035.95 करोड़ जोड़े।
इंफोसिस का मूल्यांकन ₹17,656.95 करोड़ बढ़कर ₹7,83,779.99 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का ₹16,000.71 करोड़ बढ़कर ₹5,40,053.55 करोड़ हो गया। विप्रो का बाजार पूंजीकरण () ₹15,730.86 करोड़ बढ़कर ₹3,82,857.25 करोड़ हो गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹18,619.95 करोड़ घटकर ₹7,97,609.94 करोड़ हो गया।

जानिए किसका मार्केट कैप बढ़ा है? 
एचडीएफसी का मूल्यांकन ₹15,083.97 करोड़ घटकर ₹4,58,838.89 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक का ₹9,727.82 करोड़ घटकर ₹4,07,720.88 करोड़ रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण ₹3,048.15 करोड़ घटकर ₹4,13,546.63 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक का ₹476.81 करोड़ घटकर ₹5,05,070.33 करोड़ हो गया। टॉप -10 फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और विप्रो के बाद चार्ट में सबसे आगे है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें