Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़383 days of relief today the cheapest petrol rs 84 10 and diesel rs 79 74 Per liter crude oil close to 80 dollar

राहत भरे 383 दिन: आज सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर, क्रूड ऑयल 80 डॉलर के करीब

Petrol Diesel Price 5 June: पेट्रोल-डीजल 382 दिन पहले वाले रेट पर बिक रहा है। यानी आज भी पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें  21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 06:16 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price 5 June 2023: कच्चे तेल के रेट में एक बार फिर तेजी दिख रही है। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है। फिर भी पेट्रोल-डीजल के मामले में राहत बरकरार है। आज भी पेट्रोल-डीजल 382 दिन पहले वाले रेट पर बिक रहा है। यानी आज भी पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें  21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था।

 इन राज्यों में 100 के पार

पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश,मणिपुर,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। जबकि, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल भी 100 रुपये से ऊपर है। 

    इन शहरों में पेट्रोल 100 के पार

    • IOC द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज महाराष्ट्र के मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। 
    • बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।
    • इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर और  डीजल 93.94 रुपये है। 
    • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है। 

    अन्य शहरों में 5 जून के रेट

    • दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
    •  फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
    • गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और, डीजल  89.68 रुपये में मिल रहा है। 
    • अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
    • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

    क्रूड के रेट में काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल  ₹84.10  और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर है। इस रेट पर तेल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत  ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। दूसरी ओर, ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा भाव  77.72 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जुलाई का वायदा अब 73.24 डॉलर प्रति बैरल पर है।

     जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

    ऐप पर पढ़ें