Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़37 percent women never buy gold but desire Gold Council Report

37 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने कभी नहीं खरीदा सोना, गहनों के प्रति क्या सोचती हैं युवतियां, पढ़ें यह रिपोर्ट

सोने के गहनों के प्रति महिलाओं का आकर्षण किसी छुपा नहीं है। वैसे शायद ही कोई भारतीय महिला होगी जिसे सोने के गहने पसंद न हों। सभी महिलाएं चाहती हैं उनके पास खूब गहने हों पर खरीदना सभी के वश की...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईThu, 28 May 2020 07:57 AM
share Share
Follow Us on

सोने के गहनों के प्रति महिलाओं का आकर्षण किसी छुपा नहीं है। वैसे शायद ही कोई भारतीय महिला होगी जिसे सोने के गहने पसंद न हों। सभी महिलाएं चाहती हैं उनके पास खूब गहने हों पर खरीदना सभी के वश की बात नहीं। गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट चौंकाती है, जो यह कहती है कि करीब 37 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने कभी भी सोने के आभूषण नहीं खरीदे, लेकिन उनकी यह तमन्ना रहती है कि भविष्य में वह जरूर सोना अथवा सोने के आभूषण खरीदेंगी।  

सबसे ज्यादा सोने के गहने के खरीदार देश के ग्रामीण इलाकों से

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से ज्यादातर संभावित खरीदार देश के ग्रामीण इलाकों से हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ''करीब 37 प्रतिशत भारतीय महिलाएं सोने की संभावित खरीदार हैं और स्वर्ण उद्योग के लिए यह एक बड़ा लक्ष्य बन सकता है। इन जवाब देने वालों में 44 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से हैं जबकि 30 प्रतिशत महिलाएं शहरी क्षेत्रों से हैं। यह खुदरा आभूषण कारोबार करने वालों के लिए उल्लेखनीय संभावनाएं  पैदा करती है।

डब्ल्यूजीसी की ''रिटेल गोल्ड इनसाइट: इंडिया ज्वैलरी रिपोर्ट में यह परिणाम सामने आया है। यह सर्वेक्षण वैश्विक शोध एजेंसी हॉल एण्ड पार्टनर्स के साथ मिलकर किया गया है। इसमें 6,000 से अधिक 18 से 65 आयु वर्ग के लोगों के साथ बातचीत की गई। न केवल भारत में बल्कि चीन और अमेरिका में भी ग्राहकों के साथ बातचीत की गई। 

युवतियों को नहीं भा रही पीली धातु

भारतीय महिलाएं सामान्य तौर पर सोना खरीदती हैं। यह उनकी पसंद है, यह टिकाऊ है और एक बेहतर वित्तीय निवेश के साथ ही पारिवारिक विरासत और सामाजिक रूप से स्वीकार्य उत्पाद है। इसमें खरीद- बिक्री का अनुभव भी बेहतर रहता है।  सर्वेक्षण में हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि यह पीली धातु मौजूदा समय में युवतियों की मान- सम्मान और फैशन जरूरतों पर खरी नहीं उतरतीं हैं।

सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि 18 से 24 साल की 33 प्रतिशत युवा महिलाएं समय सम पर सोने के आभूषण खरीदती रहती हैं। भविष्य में उनकी इस खरीदारी की इच्छा भी कमजोर है खासतौर से शहरी क्षेत्र की महिलाएं ज्यादा नहीं सोचतीं हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि युवा महिलाएं सोने के आभूषणों को लेकर ज्यादा संवेदनशील नहीं हैं और यह स्वर्ण उद्योग के लिए भविष्य में संभावित खतरा बन सकता है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें