Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़160 year old company is going to pay 300 percent dividend on 8th december 2022

300 फीसद डिविडेंड देने जा रही 160 साल पुरानी यह कंपनी

कैपिटल गुड्स सेक्‍टर की यह कंपनी बंपर रिटर्न देने वाली मशीन साबित हुई है। केवल 11 महीने में ही इसने अपने निवेशकों को 72 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Dec 2022 09:34 AM
हमें फॉलो करें

Dividend Stock:  इंगरसोल रैंड इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों पर इतनी मेहरबान हुई है कि 8 दिसंबर 2022 को 10 रुपये फेस वैल्‍यू वाले शेयर के लिए 30 रुपये (300 फीसद) प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। इसमें कंपनी 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 30 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड दे रही है।

कैपिटल गुड्स सेक्‍टर की यह कंपनी बंपर रिटर्न देने वाली मशीन साबित हुई है। केवल 11 महीने में ही इसने अपने निवेशकों को 72 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 नवंबर 2022 एक्‍स डेट और 23 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।


इंगरसोल रैंड इंडिया लिमिटेड के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इसके निवेशकों का पैसा इस साल अब तक करीब-करीब पौने दो गुना हो चुका है। एनएसई पर कंपनी का शेयर भाव 3 जनवरी 2022 को 1240.65 रुपये पर था। दो दिसंबर को 2022 को शेयर का बंद भाव 2141.00 रुपये था।  इस मिड-कैप स्‍टॉक का NSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 6,782 करोड़ रुपये है।

दरअसल इंगरसोल रैंड इंडिया का सितंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 36.18 फीसद उछलकर 35.45 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान‍ तिमाही में (Q2FY22) कंपनी का मुनाफा 26.03 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की नेट सेल्‍स बढ़कर 253.94 करोड़ रुपये हो गई।

क्या करती है कंपनी

160 साल से ज्‍यादा पुरानी इंगरसोल रैंड कंपनी कंप्रेशर सिस्‍टम्‍स, पावर टूल्‍स, लिफ्टिंग और मैटीरियल हैंडलिंग जैसे गुड्स एंड सर्विसेज ऑफर करती है। यह कई सेक्‍टर में सर्विसेज एंड सॉल्‍यूशंस उपलबध कराती है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें