ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Business118 year old city union bank hikes fixed deposit rates strong return of 8 percent on fd of just 444 days Business News India

118 साल पुराने बैंक ने दी कस्टमर्स को खुशखबरी, सिर्फ 444 दिन की FD पर मिल रहा 8% का तगड़ा रिटर्न 

सिटी यूनियन बैंक सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है। एफडी रेट्स में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 5 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

118 साल पुराने बैंक ने दी कस्टमर्स को खुशखबरी, सिर्फ 444 दिन की FD पर मिल रहा 8% का तगड़ा रिटर्न 
Ashutosh Kumarलाइव मिंट,नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 10:21 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अपनी स्थापना के 118 साल पूरे कर चुके प्राइवेट सेक्टर लेंडर सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में इजाफा किया है। सिटी यूनियन बैंक सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है। एफडी रेट्स में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 5 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा अधिकतम 8 पर्सेंट का ब्याज
वहीं बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 444 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम से 7.75 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 18 जनवरी से लागू है।

सिटी यूनियन बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 181 दिन से 270 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट, 271 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 365 दिन से 443 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट और 444 दिन की एफडी पर अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

टैक्स सेवर एफडी पर मिला 7 पर्सेंट का ब्याज
जबकि बैंक 445 दिन से 699 दिन की एफडी पर 6.95 पर्सेंट,  700 दिन की एफडी पर 7.10 पर्सेंट, 701 दिन से 3 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 5 साल के टैक्स सेवर डिपॉजिट पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बता दें, देश के 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में सिटी यूनियन बैंक के कुल 727 ब्रांचेज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें