ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Business10 stocks including Adani Wilmar Adani Power and Ruchi Soya gave big returns in the last week Business News India

अडानी विल्मर, अडानी पावर और रुचि सोया समेत बीते हफ्ते इन 10 स्टॉक्स ने दिया तगड़ा रिटर्न

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में लार्ज कैप और मिड कैप के 10 ऐसे अच्छे स्टॉक्स रहे, जिन्होंने 20 से 37 फीसद तक रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर एमआरपीएल का नाम है। एमआरपीएल ने बीते हफ्ते 36.90 फीसद का र

अडानी विल्मर, अडानी पावर और रुचि सोया समेत बीते हफ्ते इन 10 स्टॉक्स ने दिया तगड़ा रिटर्न
दृगराज मद्धेशिया,नई दिल्लीMon, 23 May 2022 07:46 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stocks Of The Week: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में लार्ज कैप और मिड कैप के 10 ऐसे अच्छे स्टॉक्स रहे, जिन्होंने 20 से 37 फीसद तक रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर एमआरपीएल का नाम है। एमआरपीएल ने बीते हफ्ते 36.90 फीसद का रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में यह स्टॉक 67.75 रुपये से बढ़कर 92.75 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं, एल्गी इक्विपमेंट्स की इस हफ्ते बढ़त 31.17 फीसद की रही। एनएसई पर यह स्टॉक 248.70 रुपये से बढ़कर 344.90 रुपये पर पहुंच गया है।

बीते हफ्ते अपने निवेशकों को जेके लक्ष्मी सीमेंट ने भी 27.93 फीसद का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 366.25 रुपये से 505.80 रुपये तक गया और शुक्रवार को 493.75 रुपये पर बंद हुआ।
इसी तरह चेन्नई पेट्रो का शेयर 261.20 रुपये से 343.60 रुपये तक गया और पूरे हफ्ते में 26.46 फीसद चढ़कर शुक्रवार को 342.90 रुपये पर बंद हुआ।

अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने में बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया भी पीछे नहीं रही। रुचि सोया का शेयर एक हफ्ते में 961.10 रुपये लो से 1227.05 रुपये तक पहुंचा। बीते हफ्ते यह 24.40 फीसद चढ़कर 1217.70 रुपये पर बंद हुआ।

मुनाफा कमवाने में राष्ट्रीय केमिकल्स का भी नाम है। राष्ट्रीय केमिकल्स  के शेयरों में बीते हफ्ते 23.58 फीसद की उछाल रही। यह स्टॉक भी 101.40 रुपये पर बंद हुआ।

इसी तरह अडानी विल्मर बीते हफ्ते 540.20 से 701.55 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ। इस दौरान अडानी विल्मर के शेयरों में 23.38 फीसद का उछाल आया।

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने भी बीते हफ्त अपना दम दिखाया और हफ्ते के लो 245.60 से 312.25 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान अडानी पावर में 23.38 फीसद की तेजी दर्ज की गई।

शेयर बाजार में उत्पाद शुल्क में कटौती का दिखेगा असर, इन पांच बातों पर होगी निवेशकों की नजर
20 फीसद से अधिक रिटर्न देने में Easy Trip Planners Ltd. भी रहा। इसने एक हफ्ते में 21.16 फीसद का रिटर्न दिया है वहीं,  IRB Infra Dev. ने 21.00 फीसद की उछाल दर्ज की है। 

बता दें बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1532.77 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 54000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54326.39 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 484 अंक की बढ़त लेकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16266.15 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की दग्गिज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें