Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़10 gram gold price is 90800 rupees in pakistan due to us iran tension

पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने का दाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया है। सब्जी, पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के बाद अब सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। पाकिस्तान में सोने (Gold rate in pakistan) का भाव प्रति तोला...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2020 07:27 PM
हमें फॉलो करें

भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया है। सब्जी, पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के बाद अब सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। पाकिस्तान में सोने (Gold rate in pakistan) का भाव प्रति तोला  90,800  पहुंच गया है। वहीं, भारतीय बाजार में सोने का रेट 41,395 रुपए प्रति 10 ग्राम है । पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के मुताबिक कराची के बाजार में एक तोला यानी 10g सोने की कीमत 90,800 पाकिस्तानी रुपये है।

ईरान-अमेरिका तनाव के कारण सोने के रेट में उछाल दिख रहा है। इस वजह से शुक्रवार को सोने के दाम में 1,150 रुपये की तेजी रही। डॉन के मुताबिक 1 जनवरी, 2019 से इस साल 4 जनवरी तक एक तोला सोने की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

भारत में यह है रेट

पिछले कारोबारी दिन को स्थानीय स्तर पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोना का भाव 41 हजार रुपये के स्तर को पार कर 41,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं सोना जेवराती (22 कैरेट) भी उछलकर 41,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 30,900 रुपये पर पहुंच गयी थी।

बता दें अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान के प्रमुख सैन्य अधिकारी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव है। ईरान ने अमेरिकी कार्रवाई का जवाब देने और बदला लेने की बात कही है।  ऐसे में निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं को तरजीह दे रहे हैं। इस वजह से सोने-चांदी में तेजी देखी जा रही है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें