Stocks to Buy today: एक्सपर्ट्स की पसंद के इन 8 शेयरों की खरीदारी में दिखाएं समझदारी

  • Stocks to Buy today: आज शेयर मार्केट में उमंग डेयरीज, अल्फाजियो इंडिया, क्विक हील, आदित्य बिड़ला मनी, डीसीएम, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, अजंता फार्मा और चंबल फर्टिलाइजर्स जैसे स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

Stocks to Buy today: एक्सपर्ट्स की पसंद के इन 8 शेयरों की खरीदारी में दिखाएं समझदारी
Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 19 July 2024 02:52 AM
पर्सनल लोन

Stocks to Buy today: प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट-टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने आज के लिए स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, अजंता फार्मा और चंबल फर्टिलाइजर्स में खरीदारी की सिफारिश की है। वहीं, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने उमंग डेयरीज, अल्फाजियो इंडिया, क्विक हील, आदित्य बिड़ला मनी और डीसीएम पर दांव लगाने को कहा है।

25,000 के लेवल को छू सकता है निफ्टी

लाइव मिंट से बातचीत में पारेख ने कहा कि भारतीय शेयर मार्केट के लिए अंडरटोन बुलिश है और निफ्टी 50 इंडेक्स बहुत जल्द 25,000 के लेवल को छू सकता है। दूसरी ओर, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, वन 97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम जैसी प्रमुख कंपनियां आज पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है, लेकिन जब तक निफ्टी 24,500 अंक से ऊपर नहीं रहता है तब तक पॉजिटिव रहेगा।

वैशाली पारेख के शेयर

स्नोमैन लॉजिस्टिक्स: 81 रुपये के टार्गेट के लिए इसे 76.55 रुपये में खरीदें और स्टॉप लॉस 74.50 रुपये का लगाना न भूलें।

अजंता फार्मा : इस स्टॉक को 2285 रुपये में खरीदें, टार्गेट 2400 रुपये, और स्टॉप लॉस 2235 रुपये का लेकर चलें।

चंबल फर्टिलाइजर्स: 535 रुपये के टार्गेट के लिए चंबल फर्टिलाइजर को 512 रुपये में खरीदें और स्टॉप लॉस 500 रुपये का लगाकर चलें।

सुमित बगाड़िया के स्टॉक

उमंग डेयरीज: 160.45 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 168 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 154 रुपये का लगाना न भूलें।

अल्फाजियो इंडिया: इस शेयर का टार्गेट प्राइस 540 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 495 रुपये पर लगाएं। जबकि, इसे 511.50 में खरीदें।

शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स कैसे पहुंचा 81,000 के पार, ये हैं 5 कारण

क्विक हील: 608.20 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 650 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 495 रुपये पर बनाकर चलें।

आदित्य बिड़ला मनी: इस स्टॉक को 183.30 में खरीदें, टार्गेट 194 रुपये और स्टॉपलॉस 178 का लगाकर चलें।

डीसीएम: 99.90 में खरीदें, टार्गेट 105 रुपये का रखें और 96 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें