Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

बाजार में हाहाकार के बीच एक्सपर्ट ने सुझाए ये 3 शेयर बोले - खरीदो… देगा डबल डिजिट में मुनाफा

Varsha Pathak लाइव मिंट 
Mon, 5 Aug 2024, 12:16:PM
अगला लेख

3 Stocks to buy: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 489.65 अंक फिसलकर 24,228.05 अंक रहा। इस बीच, मार्केट एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म से मिड टर्म के लिए इंडियन शेयर मार्केट को लेकर पॉजिटिव हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि बाजार छोटी अवधि के लिए अस्थिर रहेगा। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट मजबूत फंडामेंटल और अनुकूल तकनीकी संकेतों के साथ क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

1.एशियन ग्रेनिटो इंडिया (Asian Granito India share) - जिगर एस. पटेल, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मुताबिक, एशियन ग्रेनिटो को 88 से 84 रुपये की कीमत के भीतर खरीदने की सलाह दी जाती है। जोखिम का मैनेजमेंट करने के लिए, स्टॉप लॉस को समापन के आधार पर ₹76 पर रखा जाना चाहिए। इस व्यापार के लिए अनुमानित टारगेट प्राइस ₹ 101 और ₹ 106 हैं, जो अगले एक से तीन महीनों के भीतर प्राप्त होने की उम्मीद है। इसका वर्तमान शेयर प्राइस 78.37 रुपये है।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

ये भी पढ़े:₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

ये भी पढ़े:दिवालिया हो रही है यह पावर कंपनी, 21 दिन में ही 50% टूट गया शेयर, ₹5 पर आया भाव

2. बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables share) - जिगर एस. पटेल, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मुताबिक, बोरोसिल रिन्यूएबल्स स्टॉक को ₹544 से ₹536 की कीमत सीमा के भीतर खरीदने की सलाह दी जाती है। इसमें सुरक्षात्मक स्टॉप लॉस बंद होने के आधार पर ₹480 पर सेट किया जाता है। इस कारोबार के लिए प्रत्याशित टारगेट ₹ 630 और ₹ 660 हैं, अगले 1 से 3 महीनों में प्राप्त होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर आज 519.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

3. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank share) - ब्रोकरेज के मुताबिक, ₹ 84 की कीमत को टागेट करते हुए ₹ 72-75 रेंज के भीतर स्टॉक खरीदने की सिफारिश की जाती है। जोखिम का मैनेजमेंट करने के लिए, स्टॉप लॉस को दैनिक बंद आधार पर ₹68.5 के पास सेट किया जाना चाहिए। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर आज इंट्रा डे में 72.19 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

ऐप पर पढ़ें
Business NewsBusiness Latest NewsBusiness News In HindiStock CrashStock Return

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन