Stocks to buy 2 September: एक्सपर्ट्स की पसंद के इन 6 शेयरों पर आज लगाएं दांव
- Stocks to buy 2 September: आज खरीदने के लिए सुमित बगड़िया ने तीन शेयरों डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज जबकि, वैशाली पारेख ने आज गेल, एचएफसीएल लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड पर दांव लगाने को कहा है।
Stocks to buy 2 September: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया का मानना है कि कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजार का रुझान पॉजिटिव है। निफ्टी 25,000 से ऊपर बना हुआ है और 25,300 शेयरों की मामूली रेजिस्टेंट को पार करने के बाद फ्रंटलाइन इंडेक्स 25,550 से 25,600 के बीच पहुंच सकता है। निफ्टी में आज 24,900 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट और 24,100 अंक पर तत्काल सपोर्ट है।
दूसरी ओर, प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स में लगातार तेजी देखी गई और यह 25,078 के पीक जोन को पार कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पारेख का अनुमान है कि निफ्टी 50 स्पॉट इंडेक्स को 25,100 अंकों पर सपोर्ट मिलेगा और 25,400 अंकों पर रेजिस्टेंस होगा। बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज 51,000 से 51,800 की दैनिक रेंज होगी
बता दें निफ्टी 50 इंडेक्स ने 1996 में लॉन्च होने के बाद से लगातार 12 वें दिन बढ़कर अपनी बढ़त बरकरार रखा। 50 शेयरों वाला सूचकांक 83 अंकों की तेजी के साथ 25,235 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 82,365 पर बंद हुआ।
आज खरीदने के लिए सुमित बगड़िया ने तीन शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसमें डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं। जबकि, वैशाली पारेख ने आज गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल), एचएफसीएल लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड पर दांव लगाने को कहा है।
वैशाली पारेख के शेयर
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL): 236 रुपये में खरीदें; टार्गेट 245 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 230 का लगाकर चलें।
एचएफसीएल: 148 रुपये में खरीदें और 158 रुपये पर टार्गेट फिक्स करें। स्टॉप लॉस 144 पर लगाना न भूलें।
एनएचपीसी लिमिटेड : 97 रुपये में खरीदें और 105 रुपये का टार्गेट रखें, साथ में 93 रुपये में स्टॉप लॉस करें।
सुमीत बगड़िया के शेयर
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज : खरीदें 7031.35 रुपये, टार्गेट 7410 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 6780 रुपये का लगाकर चलें।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स : 1481.20 रुपये में खरीदें, टार्गेट 1600 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1425 रुपये का लगकार रखें।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज: खरीदें 3123.30, टार्गेट 3280 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 3050 रुपये का लगाकर रखें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।