Stocks in Focus Today: आज इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, बजाज फिनसर्व समेत 10 स्टॉक्स पर रखें नजर
- Stocks in Focus Today: कुछ स्टॉक्स आज खबरों में हैं, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी। आज इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, एचयूएल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र , बजाज फिनसर्व समेत 10 स्टॉक्स फोकस में होंगे।

Stocks in Focus Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर मार्केट में तेजी की उम्मीद है। सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत हरे निशान से हो सकती है। कुछ स्टॉक्स आज खबरों में हैं, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी। आज इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एलआईसी, वेदांता, एचयूएल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र , बजाज फिनसर्व समेत 11 स्टॉक्स फोकस में होंगे।
इंडसइंड बैंक
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने इंडसइंड बैंक की लॉन्ग-टर्म फॉरेन करेंसी डिपॉजिट रेटिंग को Ba1 पर बरकरार रखा है, जिसका आउटलुक स्टेबल है। हालांकि, बैंक के डेरिवेटिव अकाउंट्स में गड़बड़ी पाए जाने के बाद इंटरनल कंट्रोल्स को लेकर चिंताओं के कारण एजेंसी ने बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट को डाउनग्रेड की संभावना के लिए रिव्यू पर रखा है।
शेयर प्राइस ट्रेंड: पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 16 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। सोमवार को यह मामूली बढ़त के साथ 676.15 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 1576.35 रुपये है और लो 606 रुपये।
वेदांता
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कंपनी की वैल्यू अनलॉक करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि डिमर्जर से बनी चार नई यूनिट हर एक 100 अरब डॉलर की कंपनी बनने की क्षमता रखती हैं।
शेयर प्राइस ट्रेंड: वेदांता के शेयर सोमवार को करीब 1 पर्सेंट ऊपर 447.10 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहे। पिछले पांच दिनों में इसमें करीब 3 पर्सेंट की बढ़त दर्ज की गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 526.95 रुपये और लो 261.80 रुपये है।
बजाज फिनसर्व
बजाज फिनसर्व ने अपनी जॉइंट इंश्योरेंस वेंचर्स बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अलियांज SE की 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते (SPAs) किए हैं। यह डील लगभग ₹24,180 करोड़ की है, जिसके बाद बजाज फिनसर्व दोनों कंपनियों में 100% मालिक बन जाएगा। इसके साथ ही अलियांज के साथ 24 साल की साझेदारी खत्म हो जाएगी।
शेयर प्राइस ट्रेंड: बजाज फिनसर्व के शेयर सोमवार को 3.74 पर्सेंट के उछाल के साथ 1875.10 रुपये पर बंद हुए। इसका 52 हफ्ते का हाई 2029.90 रुपये और लो 1419.05 रुपये है।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने 'टाटा मोटर्स डिजिटल.एआई लैब्स' नाम की एक नई सहायक कंपनी बनाई है। ऐसे में आज निवेशकों की नजर टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर रहेगी।
शेयर प्राइस ट्रेंड: टाटा मोटर्स के शेयर भी सोमवार को 0.70 पर्सेंट की बढ़त के साथ 660.10 रुपये पर बंद हुआ। यह अपने 52 हफ्ते के लो 606.30 रुपये से थोड़ा ही ऊपर है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1179 रुपये है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड मिनिमलिस्ट की पैरेंट कंपनी अपराइजिंग साइंस प्राइवेट लिमिटेड में 90.5% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह डील ₹2,670 करोड़ की है।
शेयर प्राइस ट्रेंड: हिंदुस्तान यूनिलीवर शेयर सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 2172.50 रुपये पर बंद हुए। पांच दिन में करीब 3 पर्सेंट टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3035 रुपये और लो 2136 रुपये है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
सेबी ने बैंक को वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 में नॉमिनेशन एंड रिम्यूनरेशन कमेटी की कम से कम एक मीटिंग नहीं करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर जारी किया है। हालांकि, यह चेतावनी बैंक के वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों को प्रभावित नहीं करेगी।
शेयर प्राइस ट्रेंड: सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी के बावजूद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 2.36 पर्सेंट नीचे 44.36 रुपये पर बंद हुए। पांच दिन में इसमें 5.17 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 73.50 रुपये और लो 43.67 रुपये है।
IREDA
इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने उधारी सीमा में ₹5,000 करोड़ की बढ़ोतरी की है, जो अब ₹24,200 करोड़ से बढ़कर ₹29,200 करोड़ हो गया है। यह अतिरिक्त फंडिंग टैक्सेबल बॉन्ड्स, सबऑर्डिनेटेड टियर-II बॉन्ड्स, परपेचुअल डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से लाइन्स ऑफ क्रेडिट, एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग्स और शॉर्ट-टर्म लोन के जरिए की जाएगी।
शेयर प्राइस ट्रेंड: इरेडा के शेयर सोमवार को 1.93 पर्सेंट टूटकर 137.15 रुपये पर बंद हुए थे। 5 दिन में इसमें 2.62 पर्सेंट की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 310 रुपये और लो 124.40 रुपये है।
जेएम फाइनेंशियल
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ प्राइवेट वेल्थ बिजनेस को ट्रांसफर करने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है। यह ट्रांसफर ₹11.08 करोड़ में स्लंप सेल के तहत किया जाएगा और यह 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।
शेयर प्राइस ट्रेंड: जेएम फाइनेंशियल के शेयर सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। यह स्टॉक 5.73 पर्सेंट लुढ़क कर 84 रुपये पर बंद हुआ। यह अपने 52 हफ्ते के हाई 168.75 रुपये से करीब आधे रेट पर मिल रहा है। इसका 52 हफ्ते का लो 69 रुपये है।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज
कैफे कॉफी डे की पैरेंट कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड के साथ ₹228.45 करोड़ के बकाया कर्ज को लेकर समझौते पर बातचीत की है। इस कर्ज के चलते IDBITSL ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्ली दायर की थी, जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने 8 अगस्त 2024 को स्वीकार कर लिया था।
शेयर प्राइस ट्रेंड: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट रही। यह 23.32 रुपये पर बंद हुआ। 5 दिन में यह 14 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 74.65 रुपये और लो 21.28 रुपये है।
एलेम्बिक फार्मा
एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स की सहायक कंपनी एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA ने अमेरिका में 'एलेम्बिक लाइफसाइंसेज इंक' नाम की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट स्थापित की है।
शेयर प्राइस ट्रेंड: एलेम्बिक फार्मा के शेयर सोमवार को 0.88 पर्सेंट नीचे 820.05 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, पिछले 5 दिन में इसमें 1.22 पर्सेंट की तेजी दर्ज की गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1303.90 रुपये और लो 725.20 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)