Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy Coal India Share may go up to 600 rupees 19 experts says buy lic also have 61 crore shares

₹600 के पार जाएगा यह शेयर, 19 एक्सपर्ट एक साथ बोले- खरीदो, देगा मुनाफा, LIC के पास भी हैं 61 करोड़ शेयर

  • Coal India Share: कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 534.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

₹600 के पार जाएगा यह शेयर, 19 एक्सपर्ट एक साथ बोले- खरीदो, देगा मुनाफा, LIC के पास भी हैं 61 करोड़ शेयर
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 08:05 AM
पर्सनल लोन

Coal India Share: कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 534.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। बता दें कि इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर में 6% की बढ़ोतरी देखी गई थी। इस बढ़त के साथ कोल इंडिया के शेयर पिछले एक महीने में 8% चढ़ गए। मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है और इस पर ₹600 का टारगेट प्राइस तय किया है।

क्या है डिटेल?

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि ई-नीलामी की कीमतों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। यह वित्तीय वर्ष 2025-2027 का अनुमान लगा रहा है कि ई-नीलामी प्रीमियम जून तिमाही में 58% से 55-60% और वित्तीय वर्ष 2023 में 228% होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि से आगे चलकर कोल इंडिया की अच्छी बिक्री को बढ़ावा मिलना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी कोल इंडिया पर अपने टारगेट प्राइस को पहले के ₹550 से रिवाइज करके ₹650 कर दिया। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि कोल इंडिया हेल्दी वॉल्यूम में बढ़ोतरी के लिए तैयार है। कोल इंडिया पर कवरेज करने वाले 26 एनालिस्ट में से 19 ने 'बाय' रेटिंग दी है, चार ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है, जबकि उनमें से तीन ने 'सेल' की सिफारिश की है।

 

इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जर बनाने वाली कंपनी को बंपर मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट

बांग्लादेश के बवाल से अंबानी की इस कंपनी को फायदा, ₹25 के शेयर को खरीदने की लूट

शेयरों के हाल

कोल इंडिया के शेयर 2024 में अब तक स्टॉक 39% बढ़ चुके हैं। स्टॉक ने 2021 से शुरू होने वाले हर साल पॉजिटिव सालाना रिटर्न दिया है। छह महीने में यह शेयर 15% और इस साल YTD में अब तक 38% तक का रिटर्न दिया है। सालभर में इसमें 130% तक की तेजी आई है। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कोल इंडिया में एलआईसी का 9.98 पर्सेंट स्टेक है। एलआईसी के पास कंपनी के 61,51,23,916 शेयर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें