Stock market updates iran israel conflict may disturb stock market इजरायल-ईरान तनाव कहीं बिगाड़ ना दें घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का मूड, इंवेस्टर्स को सता रहा है ये डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market updates iran israel conflict may disturb stock market

इजरायल-ईरान तनाव कहीं बिगाड़ ना दें घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का मूड, इंवेस्टर्स को सता रहा है ये डर

Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह इजरायल-ईरान संघर्ष और इसके वैश्विक आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव से तय होगी। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 22 June 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
इजरायल-ईरान तनाव कहीं बिगाड़ ना दें घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का मूड, इंवेस्टर्स को सता रहा है ये डर

Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह इजरायल-ईरान संघर्ष और इसके वैश्विक आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव से तय होगी। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी। एक एक्सपर्ट ने कहा कि बीते सप्ताह पश्चिम एशिया के संघर्ष और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल को नजरअंदाज करते हुए स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट(रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, “इस सप्ताह ग्लबोल इंडिकेटर बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। इसमें ईरान और इजरायल के बीच भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों पर सभी की निगाह रहेगी।” उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर निवेशक मानसून की प्रगति, मासिक अनुबंधों के निपटान से संबंधित अस्थिरता, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

ये भी पढ़ें:तेल, गैस, गोल्ड से लेकर शेयर बाजार तक, ईरान पर अमेरिका के हमले से बढ़ेगी महंगाई?

शुक्रवार को मार्केट में दिखी थी तेजी

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 82,408.17 अंक पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 319.15 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 अंक पर पहुंच गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 393.8 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “ग्लोबल पॉलिटिक्स में अभी अनिश्चितता बनी हुई है।” उन्होंने कहा कि निवेशक अमेरिका के आगामी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर और पीसीई (व्यक्तिगत उपभोग खर्च) के आंकड़ों पर भी कड़ी नज़र रखेंगे। इसके अलावा उनकी निगाह भारत के खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़ों पर भी रहेगी।

ये भी पढ़ें:प्राइमरी मार्केट में IPO की बारिश, इस हफ्ते खुल रहे है 14 कंपनियों के आईपीओ

PMI के आंकड़ों भी रहेगी मार्केट की नजर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘आगे की ओर देखें तो वैश्विक संकेतकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। निवेशक अमेरिका के मैनुफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई आंकड़ों के अलावा भू-राजनीतिक मोर्चे पर आगे के घटनाक्रमों पर नजर रखेंगे।” एफपीआई की गतिविधियों पर वॉटरफील्ड एडवाइजर्स के सीनियर डायरेक्टर (सूचीबद्ध निवेश) विपुल भोवार ने कहा, “अप्रैल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश की प्रवृत्ति में उलटफेर हुआ तथा मई में इसमें काफी मजबूती आई। मई में दर्ज किया गया निवेश पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक रहा, जो भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष सहित अन्य भू-राजनीतिक घटनाक्रमों की वजह से जून में बाजार में सतर्कता के साथ आशावादी रुख देखने को मिल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।