Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Live Updates Sensex nifty crashed today

Stock Market Live Updates Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, जोमैटो पर दांव लगा रहे निवेशक

  • Stock Market Live Updates: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 147.12 अंक या फिर 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,552.11 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,211.10 पर ट्रेड कर रहा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on

Stock Market Live Updates 11.06 Am: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार रिकवर करने में सफल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 147.12 अंक या फिर 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,552.11 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,211.10 पर ट्रेड कर रहा था।

टेक महिंद्रा और जोमैटो के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:सस्ते IPO की सुस्त शुरुआत, निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी

Stock Market Live Updates: गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद सेंसेक्स में 100 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ओपनिंग के बाद 0.18 प्रतिशत या फिर 139.03 अंक की गिरावट के साथ 76,265.96 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं,निफ्टी 49.90 अंक या फिर 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,105.45 पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, निफ्टी 23,128.30 पर और सेंसेक्स 76,414.52 पर ओपन हुआ था।

सेंसेक्स में आज सबसे बड़ी गिरावट हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। नेस्ले इंडिया, एसबीआई के शेयरों का भी शुरुआती कारोबार में बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:Q3 रिजल्ट के बाद HDFC Bank के निवेशक अब क्या करें? शेयर खरीदें या बेचें

कल शेयर बाजारों में दिखी थी तेजी

मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई थी। सेंसेक्स करीब 567 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने एक बार 23,150 के स्तर को हासिल कर लिया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.63 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 624.77 अंक चढ़कर 76,463.13 के स्तर तक पहुंच गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 144.9 अंक बढ़कर 23,169.55 पर पहुंच गया था। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजारों ने पिछले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट से पुरजोर वापसी की। मंगलवार को सेंसेक्स 1,235.08 अंक टूटकर 75,838.36 और निफ्टी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें