Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market holiday nse bse to remain closed on 20 nov on account of assembly elections in maharashtra

20 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार, क्यों नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें डिटेल

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापारिक गतिविधियां बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को बंद रहेंगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:03 PM
share Share
पर्सनल लोन

Stock market holiday: शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापारिक गतिविधियां बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को बंद रहेंगी। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

वहीं, भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग निलंबित रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग निलंबित रहेगी। इसका मतलब है कि 20 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर कोई एक्टिविटी नहीं होगी।

नवंबर और दिसंबर की छुट्टियां

भारतीय शेयर बाजार 1 नवंबर, 2024 को दिवाली के अवसर पर बंद था। हालांकि, नए हिंदू कैलेंडर की शुरुआत के मौके पर 1 नवंबर को शाम 6:00-7:10 बजे के बीच एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया गया था। बता दें कि 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर व्यापारिक गतिविधि के लिए बाजार बंद रहेगा। दिसंबर 2024 में, शेयर बाजार में एक छुट्टी होगी, जो क्रिसमस, 25 दिसंबर को पड़ेगी।

शेयर बाजार का हाल

इस बीच, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 55.47 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 424.42 अंक फिसलकर 79,117.37 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 51.15 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 24,148.20 अंक पर बंद हुआ।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 15 अक्टूबर, 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र के मतदाता 20 नवंबर को एक ही चरण में अपना मतदान करेंगे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें