Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market hit record high these banking stocks market cap increased

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, खिले उठे निवेशकों के चेहरे, इन कंपनियों के मार्केट कैप में तेज इजाफा

  • Stock Market News: शेयर बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर 1,97,734.77 करोड़ रुपये बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 22 Sep 2024 09:08 AM
share Share
पर्सनल लोन

Sensex Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,97,734.77 करोड़ रुपये का उछाल आया। सबसे अधिक लाभ आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को हुआ।

शेयर बाजार निवेशकों के लिए शानदार रहा पिछला हफ्ता

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99 प्रतिशत के लाभ में रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 84,544.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 1,509.66 अंक या 1.81 प्रतिशत उछलकर 84,694.46 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

ये भी पढ़े:शेयर बाजार का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन रहेगा जारी या आएगा ठहराव? जानें

ICICI Bank और HDFC Bank सबसे अधिक फायदे में

बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 63,359.79 करोड़ रुपये बढ़कर 9,44,226.88 करोड़ रुपये हो गया। सबसे अधिक लाभ आईसीआईसीआई बैंक को ही हुआ। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 58,569.52 करोड़ रुपये बढ़कर 13,28,605.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 44,319.91 करोड़ रुपये बढ़कर 9,74,810.11 करोड़ रुपये हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 19,384.07 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,544.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,725.88 करोड़ रुपये बढ़कर 7,00,084.21 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का 1,375.6 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,43,907.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 85,730.59 करोड़ रुपये घटकर 15,50,459.04 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का मूल्यांकन 15,861.16 करोड़ रुपये घटकर 7,91,438.39 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 14,832.12 करोड़ रुपये घटकर 6,39,172.64 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 7,719.79 करोड़ रुपये घटकर 6,97,815.41 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स टॉप 10 कंपनियां ऐसी हैं

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें