₹792 से टूटकर ₹2 पर आया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर ₹250 रह गया, निवेशक कंगाल, अब टेड्रिंग भी है बंद
- Stock Crash: कंपनी के शेयर का लास्ट बंद प्राइस 2.20 रुपये है। कंपनी के शेयरों की पिछले 2 सितेबर से ट्रेडिंग बंद है। बता दें कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में पिछले दिनों लगातार गिरावट देखी गई थी।
Stock Crash: रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) के शेयरों की पिछले 2 सितेबर से ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर का लास्ट बंद प्राइस 2.20 रुपये है। बता दें कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में पिछले दिनों लगातार गिरावट देखी गई थी। कंपनी का मार्केट कैप 611.18 करोड़ रुपये का है। बता दें कि अभी हाल ही सेबी ने अनिल अंबानी और 24 अन्य को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से फंड के हेर-फेर के आरोप में पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित किया है। साथ ही सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
लगातार चढ़ रहा था शेयर
बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर पिछले एक महीने में 12% तक चढ़ा है। छह महीने में 22% चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 10% चढ़ा है। सालभर में इस शेयर में 30% की तेजी आई है। पांच साल में इसमें 215% तक की तेजी देखी गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान कराया है। 11 जनवरी, 2008 में इस शेयर की कीमत 792 रुपये के करीब पहुंच गई थी। इस हिसाब से इस साल 26 अगस्त तक इसमें 99% की गिरावट देखी गई। मान लीजिए अगर किसी निवेशक ने इस दौरान इस शेयर पर भरोसा जताया होता और इसमें एक लाख का निवेश करके छोड़ देते तो आज की तारीख में वह निवेश घटकर 250 रुपये ही रह जाता।
जानिए कंपनी का कारोबार
आपको बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।