Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Crash Coffee Day Enterprises share huge down 20 percent today after insolvency proceedings share price rs 37

दिवालिया हो रही यह चर्चित कंपनी, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, 20% का लगा लोअर सर्किट, ₹37 पर आया भाव

  • Stock Crash: कंपनी के शेयर आज 20% तक टूट गए और यह शेयर 37.55 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:12 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Crash: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर (Coffee Day Enterprises Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 20% तक टूट गए और यह शेयर 37.55 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी दिवालिया हो रही है। बता दें कि बीते शुक्रवार को एनसीएलटी ने कॉफी डे समूह की पैरेंट कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है। कॉफी डे समूह कॉफी हाउस की कैफे कॉफी डे चेन ऑपरेट करती है।

क्या है मामला?

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने आठ अगस्त को आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (आईडीबीआई टीएसएल) द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। याचिका में 228.45 करोड़ रुपये की चूक का दावा किया गया था और कर्ज में डूबी कंपनी के परिचालन की देखभाल के लिए एक अंतरिम समाधान पेशेवर की नियुक्ति की थी। सीडीईएल एक रिसॉर्ट का स्वामित्व और संचालन करती है और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के साथ कॉफी बीन्स के कारोबार में है। सीडीईएल ने प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के कूपन भुगतान में चूक की थी। वित्तीय ऋणदाता ने निजी नियोजन के माध्यम से 1,000 एनसीडी की सदस्यता ली थी और मार्च, 2019 में सदस्यता के लिए 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इसके लिए सीडीईएल ने आईडीबीआई टीएसएल के साथ एक समझौता किया और डिबेंचर धारकों के लिए डिबेंचर न्यासी के रूप में नियुक्ति करने पर सहमति व्यक्त की। हालांकि, सीडीईएल ने सितंबर, 2019 और जून, 2020 के बीच विभिन्न तारीखों पर देय कुल कूपन भुगतान का भुगतान करने में चूक की। परिणामस्वरूप, डिबेंचर ट्रस्टी ने सभी डिबेंचर धारकों की ओर से 28 जुलाई, 2020 को सीडीईएल को चूक का नोटिस जारी किया और एनसीएलटी का रुख किया। बता दें कि कैफे कॉफी डे का प्रचार दिवंगत वीजी सिद्धार्थ ने किया था जिनकी 2019 में कथित तौर पर आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी।

 

ये भी पढ़े:₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:47% तक टूट सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹70 के नीचे आ जाएगा भाव, बेच दो

शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर लगातार नुकसान में हैं। पिछले पांच दिन में इसमें 20% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। महीनेभर में यह शेयर 25% और इस साल YTD में अब तक यह शेयर 40% तक टूट चुका है। साल 2018 में इस शेयर की कीमत 348 रुपये थी, यानी वर्तमान प्राइस के हिसाब से यह अब तक 90% तक टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 862.96 करोड़ रुपये है।

 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें