स्टारबक्स के मैनेजमेंट में बदलाव, भारतीय मूल के CEO लक्ष्मण नरसिम्हन ने छोड़ा पद
- स्टारबक्स कार्पोरेशन के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल के प्रमुख ब्रायन निकोल को सीईओ बनाया है। वह भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह लेंगे।
कॉफी के लिए चर्चित स्टारबक्स कार्पोरेशन (Starbucks Corp.) के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल के प्रमुख ब्रायन निकोल को सीईओ बनाया है। वह भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह लेंगे। बता दें कि नरसिम्हन को सितंबर 2022 में सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, अब वह मैनेजमेंट से बाहर निकल रहे हैं और बोर्ड में अपना पद भी छोड़ देंगे। सितंबर में स्टारबक्स के सीईओ ब्रायन निकोल अपने पदभार को संभालेंगे। प्री-मार्केट ट्रेडिंग में इस खबर पर स्टारबक्स के शेयर 15% उछल गए, जबकि चिपोटल के शेयर 8.3% गिर गए।
अहम है बदलाव
सक्रिय निवेशकों इलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और स्टारबोर्ड वैल्यू द्वारा कथित तौर पर स्टारबक्स में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद नेतृत्व में अचानक बदलाव आया है। बता दें कि लगातार दो तिमाहियों से बिक्री में गिरावट आ रही है। इसका असर शेयरों पर भी पड़ा है। इस साल कॉफी चेन स्टारबक्स के शेयरों में 20% की गिरावट आई है।
स्टारबक्स के नए सीईओ के बारे में
साल 2018 में निकोल सीईओ के रूप में चिपोटल में शामिल हुए और 2020 में कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष बने। कंपनी ने हाल की तिमाहियों में प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। चिपोटल के शेयरों में इस वर्ष 20% से अधिक की वृद्धि हुई। चिपोटल में शामिल होने से पहले निकोल टैको बेल के सीईओ थे। चिपोटल के मुताबिक मुख्य परिचालन अधिकारी यानी सीओओ स्कॉट बोटराइट अंतरिम पद संभालेंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।