₹56 के शेयर पर लपक पड़े निवेशक, कंपनी को मिला है 13 विमानों का मालिकाना हक
- गुरुवार को स्पाइसजेट के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और भाव 56.70 रुपये तक पहुंच गया। सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 79.90 रुपये तक पहुंच गई थी।
SpiceJet share price: संकट से जूझ रही प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ 9.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सुलझा लिया है। इसके तहत कुल 2.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर में विमानन कंपनी 13 क्यू400 विमानों का स्वामित्व लेगी। इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयरों को खरीदने की होड़ सी मच गई। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को स्पाइसजेट के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और भाव 56.70 रुपये तक पहुंच गया। सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 79.90 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। इस लिहाज से शेयर रिकवरी मोड में है।
स्पाइसजेट की बड़ी सफलता
स्पाइसजेट ने कहा कि इस समाधान से 6.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर (574 करोड़ रुपये) की बचत होगी। संकटग्रस्त एयरलाइन ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसने 13 ईडीसी-वित्तपोषित क्यू400 विमानों का पूर्ण स्वामित्व भी हासिल कर लिया है और इस विकास से परिचालन लागत को कम करने में मदद मिलेगी। कंपनी के बयान के मुताबिक उसने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ 9.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर (763 करोड़ रुपये) के विवाद को कुल 2.25 करोड़ डॉलर में पूरी तरह से सुलझाया है।
क्या कहा कंपनी चेयरमैन ने
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि इस समाधान से एयरलाइन कंपनी को मजबूत बही-खाते के साथ आगे बढ़ने और क्यू400 विमानों को यथाशीघ्र सेवा में वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। हालांकि, एयरलाइन कंपनी के परिचालन बेड़े के बारे में तत्काल कोई विवरण नहीं मिल पाया है।
इससे पहले स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में 10 विमान जोड़ने की योजना की भी घोषणा की थी। कंपनी के 199 विमानों में से सात को पट्टे पर दिया जाएगा, जबकि तीन एयरलाइन के अपने ग्राउंडेड बेड़े से आएंगे, जिन्हें धीरे-धीरे सेवा में फिर से शामिल किया जाएगा। स्पाइसजेट ने पहले ही पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए समझौते हासिल कर लिए हैं,
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।