Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Spice Lounge Food Works Ltd share jumps 200 percent stock price below 50 rupee
6 महीने में 200% से अधिक का रिटर्न, शेयरों का भाव फिर भी 50 रुपये से कम, आपका है दांव?

6 महीने में 200% से अधिक का रिटर्न, शेयरों का भाव फिर भी 50 रुपये से कम, आपका है दांव?

संक्षेप: Multibagger Stock: इस साल जिन स्मॉल कैप कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। उसमें Spice Lounge Food Works Ltd एक है। कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम का है।

Sun, 5 Oct 2025 03:23 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: इस साल जिन स्मॉल कैप कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। उसमें Spice Lounge Food Works Ltd एक है। कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम का है। लेकिन महज 6 महीने में ही इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक कर दिया है। बता दें, इसी साल कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कभी 11 रुपये था भाव

6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत महज 10.98 रुपये थी। जोकि शुक्रवार को मार्केट की क्लोजिंग के टाईम पर 39.94 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यानी महज 6 महीने में ही Spice Lounge Food Works Ltd के शेयरों का भाव 263 प्रतिशत बढ़ा है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 309 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि 1 साल में इस स्टॉक ने 710 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात, 4 कंपनियां ट्रेड करेंगी Ex-Bonus, डीटेल्स

कंपनी का 52 वीक हाई 50.94 रुपये (3 सितंबर 2025) और 52 वीक लो लेवल 4.83 रुपये (7 अक्टूबर 2024) है। कंपनी का मार्केट कैप 2729.23 करोड़ रुपये का है। बता दें, 3 साल में मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 1021 प्रतिशत और 5 साल में 3246 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि 5 साल में सेंसेक्स इंडेक्स में 109 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:LG ना लूट ले जाए आईपीओ की महफिल, GMP अभी से दिखा रहा ₹228 का फायदा

2025 में हो चुका है शेयरों का बंटवारा

इसी साल मार्च के महीने में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हुआ था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। बता दें, जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग डाटा के अनुसार कंपनी का 100 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक के पास है। इससे पहले मार्च तिमाही में प्रमोटर्स के पास 2.68 प्रतिशत हिस्सा था।

इस कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई थी। यह हैदराबाद में स्थित है। कंपनी आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में काम करती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।