सरकारी सोने पर मिला 100% से अधिक का रिटर्न, 8 साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल
- sovereign gold bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज के लिए 6938 रुपये का रिडेंप्शन प्राइस तय किया है। यह कीमत 29 जुलाई से 2 अगस्त की औसतन कीमत है।
sovereign gold bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज (2016-17) के लिए 6938 रुपये रिडेंप्शन प्राइस तय किया है। सरकार ने 29 जुलाई से 2 अगस्त की औसतन कीमत को ही रिडेंप्शन प्राइस तय किया है। बता दें, सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज के लिए 5 अगस्त 2024 की तारीख को रिडेंप्शन डेट तय किया है।
निवेशकों को हो रहा है 122 प्रतिशत का फायदा
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज (2016-17) के इश्यू प्राइस 3119 रुपये प्रति ग्राम था। रिडेंप्शन प्राइस को देखें तो निवेशकों को 3819 रुपये प्रति यूनिट का फायदा मिल रहा है। यानी निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 122 प्रतिशत का फायदा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज से होगा।
Ola IPO को पहले दिन 35% सब्सक्रिप्शन मिला, ग्रे मार्केट ने दिया निवेशकों झटका
सरकार की तरफ से मिलता है अतिरिक्त ब्याज
सरकार की तरफ से निवेश पर 2.5 प्रतिशत ब्याज का अतिरिक्त ऐलान हुआ था। अगर हम दोनों को मिला दें तो पूरा रिटर्न 144 प्रतिशत से अधिक का हो जाता है। यानी सालाना 12 प्रतिशत के सीएजीआर (CAGR) रहा है। रिडेंप्शन पैसा ब्याज के साथ बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
5 साल का लॉक इन पीरियड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की समय सीमा इश्यू प्राइस से 8 साल की है। ऐसे मैच्योरिटी के बाद रिडेंप्शन अनिवार्य हो जाता है। निवेशक 5 साल पूरा होने के बाद ब्याज की तारीख आने से पहले इस भुना सकते हैं। इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का है। इस वजह से उससे पहले इसे भुनाया नहीं जा सकता है। बता दें, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेशकों को लोन भी मिलता है।
बजट ऐलान के बाद निवेशकों की चिताएं बढ़ीं
हालांकि, इस बार में हुए बजट ऐलान के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। सरकार ने गोल्ड पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।