सोनम कपूर के ससुर ने लंदन में खरीदा आलीशान घर, 27 मिलियन डॉलर में डील फाइनल
- हरीश आहूजा के बेटे आनंद, शाही एक्सपोर्ट्स में निदेशक हैं और अपनी खुद की रिटेल कंपनी भी चलाते हैं।
बीते जुलाई महीने में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा ने लंदन के नॉटिंग हिल में आठ मंजिला रेजिडेन्शियल कॉन्वेंट खरीदा था। उन्होंने इस डील के लिए 27 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। यह इस साल के सबसे बड़े ब्रिटिश हाउसिंग डील में से एक है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 20,000 वर्ग फुट से ज्यादा में फैली यह संपत्ति केंसिंग्टन गार्डन से थोड़ी पैदल दूरी पर है और पहले इसका स्वामित्व यूके में रजिस्टर्ड चैरिटी एंड रीलिजियस ऑर्डर के पास था।
हरीश आहूजा के बारे में
बता दें कि हरीश आहूजा गारमेंट और अपैरल के कारोबार वाली कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। कंपनी यूनिक्लो, डीकैथलॉन, एचएंडएम जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स को सप्लाई करती है। इसके 50 से अधिक कारखाने हैं और 1,00,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है। हरीश आहूजा के बेटे आनंद, शाही एक्सपोर्ट्स में निदेशक हैं और अपनी खुद की रिटेल कंपनी भी चलाते हैं।
सोनम कपूर के ससुर
आनंद आहूजा की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर से शादी हुई है। सोनम ने करीब 2 दर्जन फिल्मों में काम किया है और उनके पिता अनिल कपूर भी एक चर्चित अभिनेता हैं। आनंद और सोनम का एक बेटा भी है। अब यह कपल लंदन शिफ्ट होने की योजना बना रहा है। सोनम कपूर लंबे समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में सोनम कपूर ने कहा कि मैं अगले साल की शुरुआत में सेट पर लौटूंगी। जानकारी के मुताबिक यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट होगा।
डिमांड में लंदन
ब्रोकर हैम्पटन इंटरनेशनल के आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा लंदन में लगातार प्रॉपर्टी खरीदी जा रही है। भारतीयों द्वारा डील की वजह से प्राइम सेंट्रल लंदन घरों की हिस्सेदारी 2019 और 2023 के बीच 3% बढ़ गई, जो रिकॉर्ड है। बीते दिनों कारोबारी रवि रुइया ने रीजेंट पार्क के सामने £113 मिलियन की एक हवेली खरीदी थी। वहीं, भारतीय वैक्सीन टाइकून अदार पूनावाला ने मेफेयर हवेली के लिए £138 मिलियन का भुगतान किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।