Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़solar stocks borosil renewables share price jumped 15 percent in 5 day expert bullish

5 दिन में 15% चढ़ा यह कम चर्चित सोलर स्टॉक, एक्सपर्ट बुलिश

  • Solar Stocks: सोलर सेक्टर की कंपनी बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के शेयरों में पिछले 5 दिनों के दौरान 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स इस सोलर स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Sat, 27 July 2024 01:18 PM
पर्सनल लोन

Borosil Renewables share price: सोलर सेक्टर की कंपनी बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिन के दौरान तेजी देखने को मिली है। सोलर ग्लास स्टॉक की तगड़ी खरीदारी बजट से पहले और बजट के बाद देखने को मिला है। बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक का भाव 469.50 रुपये से 541 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान सोलर स्टॉक 15 प्रतिशत बढ़ा है?

पीएम सूर्योदय योजना का मिलेगा लाभ

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार फंडामेंटल नजरिए से देखें बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के शेयर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम्स लगाया जाएगा। टेक्निकल चार्ट पर कंपनी के शेयर बुलिश नजर आ रहे हैं। चार्ट पैटर्न पर यह शेयर 570 रुपये का नया ब्रेक आउट बना रहा है।

भगोड़े विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ी, सेबी ने लिया कड़ा एक्शन, लगा नया आरोप

सरकार ने कस्मट ड्यूटी में 10% का किया इजाफा

स्टॉप बॉक्स से जुड़े पार्थ शाह का मानना है कि फंडामेंटल्स मजबूत होने की वजह से बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने बजट में सोलर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। जिसका फायदा घरेलू प्रोड्यूर्स को मिलेगा। यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी रहेंगे।

सरकार इसके अलावा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भी प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास कर रही है। इस योजना का भी फायदा कंपनियों को मिलेगा।

क्या है नया टारगेट प्राइस?

च्वाइस ब्रोकिंग से जुड़े सुमित बगाडिया का कहना है कि बोरोसिल रेन्यूवेबल्स टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिखाई दे रहा है। अगर यह स्टॉक 570 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहा तो 600 रुपये को भी पार कर सकता है। बता दें, स्टॉप लॉस 520 रुपये पर बनाए रखना होगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें