Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar stock Ravindra Energy soared 27 percent in a weak ashish kacholia and Mukul Agrawal buys company Share

एक हफ्ते में 27% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, दो दिग्गजों ने खरीदे सोलर कंपनी के लाखों शेयर

  • रविंद्र एनर्जी के शेयर लगातार छठवें दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर एक हफ्ते में 27% से ज्यादा चढ़ गए हैं। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया और मुकुल अग्रवाल ने कंपनी के लाखों शेयर खरीदे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 08:42 AM
share Share
पर्सनल लोन

सोलर स्टॉक रविंद्र एनर्जी में पिछले कुछ दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। सोलर कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 104.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। रविंद्र एनर्जी के शेयर लगातार छठवें दिन अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 27 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया और मुकुल अग्रवाल ने रविंद्र एनर्जी पर बड़ा दांव लगाया है। इन दोनों दिग्गजों ने कंपनी के लाखों शेयर खरीदे हैं।

दिग्गज निवेशकों ने खरीदे कंपनी के इतने शेयर
सोलर कंपनी रविंद्र एनर्जी (Ravindra Energy) ने अनाउंस किया है कि उसके बोर्ड ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर 179.99 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी ने 2.43 करोड़ इक्विटी शेयर इश्यू करने की मंजूरी दी है। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, अलॉटी लिस्ट बताती है कि आशीष कचौलिया को 15,54,054 शेयर ऑफर किए गए हैं और इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू करीब 12 करोड़ रुपये है। वहीं, दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल को 21,62,162 शेयर ऑफर किए गए हैं। उन्होंने कंपनी में करीब 16 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रविंद्र एनर्जी सोलर पंप बेचने के बिजनेस में है। साथ ही, कंपनी सोलर जेनरेशन पावर प्लांट लगा रही है।

ये भी पढ़े:800 रुपये के पार जा सकते हैं कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, 2 साल में 8 गुना हैं उछले

3 महीने में शेयरों में 63% की तेजी
रविंद्र एनर्जी (Ravindra Energy) के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 27.60 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 महीने में सोलर कंपनी के शेयर करीब 63 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 11 जून 2024 को 64.47 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2024 को 104.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक रविंद्र एनर्जी के शेयरों में 68 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 62.05 रुपये पर थे, जो कि अब 104 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। रविंद्र एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 129.70 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 51.66 रुपये है।

ये भी पढ़े:55 रुपये पर आया IPO, 9 महीने में ही 250 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें