Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar Stock borosil renewables ltd jumps 11 percent today on budget day

बजट डे पर सोलर स्टॉक ने बिखेरी अपनी चमक, एक साल से पड़ा था सुस्त, 11% की तेजी

  • Solar Stock: सोलर स्टॉक बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के शेयरों की कीमतों में आज 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल के दौरान यह स्टॉक सुस्त पड़ा था।

बजट डे पर सोलर स्टॉक ने बिखेरी अपनी चमक, एक साल से पड़ा था सुस्त, 11% की तेजी
Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमTue, 23 July 2024 05:44 AM
पर्सनल लोन

Borosil Renewables Ltd: बजट के दिन आज बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर 487.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 534.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। सुबह 10.40 मिनट पर कंपनी के शेयर 529 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

कोविड 19 की वजह से वित्त वर्ष 2020 को अगर छोड़ दें तो 2017 से वित्त वर्ष 2022 तक लगातार कंपनी के रेवन्यू में इजाफा देखने को मिला है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का रेवन्यू 59 प्रतिशत बढ़ा था। लेकिन EBITDA में 49 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जबकि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 52 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया था।

5 महीने में इन शेयरों ने किया निवेशकों का पैसा डबल, बढ़ सकती है रफ्तार

बोरोसिल रेन्यूवेबल्स के रेवन्यू का 25 प्रतिशत हिस्सा एक्सपोर्ट्स से आता है। जिसमें से पश्चिमी यूरोप और तुर्की प्रमुख है। कंपनी के नजरिए से अच्छी बात यह है कि सरकार को फोकस सोलर एनर्जी पर है। सरकार ने 2030 तक 280 गीगावाट रेन्यूवेबल एनर्जी सोर्स इंस्टाल करने का लक्ष्य रखा है।

हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम सूर्योदय योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाना है। ऐसे में सोलर कंपनियों के पास आने वाले समय में बड़ा मौका है।

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज 3.7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में स्टॉक का भाव 6 प्रतिशत बढ़ा है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 667.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 391.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6879.34 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें