लगातार 12 दिन से तूफान बना यह शेयर, स्पेशल केमिकल के कारोबार में है कंपनी
- सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार 12वें दिन उछाल आया और इस अवधि के दौरान इसमें 61 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। पिछले तीन महीनों में यह बीएसई पर 330 फीसदी से ज्यादा उछल गया है।
Sudarshan Pharma stock return: स्पेशल केमिकल के कारोबार से जुड़ी कंपनी- सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयरों की भारी डिमांड है। यही वजह है कि सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इस शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 274.50 रुपये पर जा पहुंचा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार 12वें दिन उछाल आया और इस अवधि के दौरान इसमें 61 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। पिछले तीन महीनों में यह बीएसई पर 330 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो 58.20 रुपये है। यह भाव जून 2024 में था।
कंपनी के बारे में
सुदर्शन फार्मा एसएमई प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करती है। यह पूरे भारत में फैले असंगठित क्षेत्र के एसएमई को एक विनियमित और संगठित बाजार कैटेगरी में सूचीबद्ध करने में सक्षम बनाकर उद्यमियों और निवेशकों को एक अनुकूल वातावरण प्रोवाइड किया है। सुदर्शन फार्मा रॉक केमिकल्स इंटरमीडिएट्स और एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) से लेकर तैयार फॉर्मूलेशन के अलावा फार्मास्युटिकल और केमिकल के कई उत्पादों को बनाने में माहिर है।
कंपनी के उत्पादों को यूके, ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, सीरिया, ओमान, ताइवान और एमईएनए क्षेत्रों में निर्यात किया गया है, जबकि फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और विशेष रसायनों के प्रमुख ग्राहकों में इंटास, मिनोवा, इनविजन लाइफ साइंसेज, ओमकार फार्मा, एसआरएफ, एस्ट्रल पाइप्स, ड्यूपॉन्ट शामिल हैं।
यह कंपनी एम्स, एलएंडटी (एयरोनॉटिकल डिवीजन) जैसे संस्थागत ग्राहकों के साथ-साथ भारत में प्रसिद्ध फार्मा कंपनियों के लिए स्पेशल केमिकल आदि के निर्माण और आपूर्ति में शामिल है।
निर्यात के लिए उत्पादों की मंजूरी
इस कंपनी को पहले ही घरेलू बाजारों के साथ-साथ निर्यात के लिए 50 उत्पादों की मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें एंटी-बायोटिक्स, कफ सिरप, एंटी-पायरेटिक्स, एंटी-फंगल के अलावा एंटी-एलर्जी दवाओं के साथ-साथ अन्य दवाओं के साथ मल्टीविटामिन जैसे उत्पाद शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।