Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap penny stock spice lounge food works hits upper circuit for second straight session
40 रुपये के शेयर वाली कंपनी ने बदला अपना नाम, अब 11 अगस्त को अहम बैठक

40 रुपये के शेयर वाली कंपनी ने बदला अपना नाम, अब 11 अगस्त को अहम बैठक

संक्षेप: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस पेनी शेयर की कीमत में एक बार फिर अपर सर्किट लगा और भाव 39.47 रुपये तक पहुंचा गया। बता दें कि 11 अगस्त को कंपनी द्वारा आधिकारिक नाम 'शालीमार एजेंसीज' से बदलकर 'स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स' करने की घोषणा की गई है।

Wed, 13 Aug 2025 04:16 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Spice Lounge Food Works share: फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी- स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर डिमांड में हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस पेनी शेयर की कीमत में एक बार फिर अपर सर्किट लगा और भाव 39.47 रुपये तक पहुंचा गया। बीते 5 अगस्त को इस स्मॉल-कैप शेयर की कीमत 41.13 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 4.60 रुपये था। यह शेयर भाव सितंबर 2024 में था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कंपनी ने बदला नाम

दरअसल, 11 अगस्त को कंपनी द्वारा आधिकारिक नाम 'शालीमार एजेंसीज' से बदलकर 'स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स' करने की घोषणा की गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा- 11 अगस्त, 2025 से कंपनी का नाम "शालीमार एजेंसीज लिमिटेड" से बदलकर स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड हो गया है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जीरो है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 100 फीसदी है।

शेयर का परफॉर्मेंस

बता दें कि हाल के महीनों में शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 741 प्रतिशत बढ़कर ₹4.60 प्रति शेयर से बढ़कर ₹41 के पार पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार कंपनी पूरी तरह से खुदरा निवेशकों के स्वामित्व में है, जिसमें कोई प्रमोटर हिस्सेदारी नहीं है।

स्पाइस लाउंज के 2025 के पहली तिमाही के नतीजे जल्द जारी होने वाले हैं। बीते दिनों कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन के लिए बोर्ड की बैठक गुरुवार, 14 अगस्त को होगी।

शेयर बाजार में तेजी

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 304.32 अंक (0.38 प्रतिशत) की तेजी में 80,539.91 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी-50 भी मंगलवार की तुलना में 131.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,619.35 अंक पर रहा।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।