करीब 5% चढ़ा था मल्टीबैगर शेयर, अब सोमवार को भी रहेगी हलचल, इस ऐलान का है असर
बीते शुक्रवार को केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। यह शेयर 4.82% बढ़कर ₹134.90 पर बंद हुआ। अब सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। बता दें कि आईटी सर्विस कंपनी के शेयर में केवल तीन महीनों में 24% की वृद्धि देखी गई है।

Smallcap multibagger stock: मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक-केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में सोमवार को हलचल की उम्मीद है। दरअसल, कंपनी ने एक बड़े कॉरपोरेट एक्शन के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है। इसी को देखते हुए शेयर फोकस में रहेंगे।
क्या है कंपनी का ऐलान
दरअसल, केल्टन टेक सॉल्यूशंस द्वारा जारी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीबी) के बदले शेयरों के अलॉटमेंट के बारे में जानकारी दी गई है। केल्टन टेक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसकी सुरक्षा जारी करने वाली समिति ने अपनी बैठक में एफसीसीबी के रूपांतरण के बदले 11,26,580 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने आगे कहा कि ये शेयर 106 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं और इन्हें बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने यह भी स्पष्ट किया कि आवंटित किए गए शेयर सभी मामलों में कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान हैं और आवंटन की तारीख से उनके साथ समान रैंक पर होंगे।
शेयर की कीमत
बीते शुक्रवार को केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। यह शेयर 4.82% बढ़कर ₹134.90 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 5 पर्सेंट बढ़कर 137.90 रुपये पर बंद हुए। अप्रैल 2025 में शेयर 95.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जुलाई 2024 में शेयर 184.30 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
शेयर का परफॉर्मेंस
आईटी सर्विस कंपनी के शेयर में केवल तीन महीनों में 24% की वृद्धि देखी गई है। पिछले एक साल में स्मॉल-कैप स्टॉक 21% बढ़ा है। हालांकि, साल-दर-साल आधार पर इसमें 14% की गिरावट आई है। पांच और 10 साल की लंबी समयावधि में स्टॉक एक मल्टीबैगर दांव के रूप में उभरा है। इसमें पिछले पांच वर्षों में 796% और पिछले 10 वर्षों में 309% की बढ़त हुई है।