Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap Jewellery stock hits record high last 3 days after this news price 176 rupees

3 दिन से फेवरेट बना हुआ है यह शेयर, बेचने को कोई तैयार नहीं, ₹176 पर आया भाव, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक

  • Jewellery Stock: कंपनी के शेयर में आज बुधवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 176.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी दिन से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Jewellery Stock: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 176.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी दिन से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस दौरान यह शेयर 15% चढ़ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। कंपनी ने प्रमोटर और पब्लिक सेक्टर दोनों निवेशकों के लिए कंपनी द्वारा 4.35 लाख इक्विटी शेयर जारी करने के बाद शेयरों में अपर सर्किट लगा है। एक्सपर्ट का मानना है कि फेस्टिवल सीजन के दौरान ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में और आ सकती है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने पहले 'प्रमोटर ग्रुप' और 'नॉन-प्रमोटर, पब्लिक कैटेगरी' के चुनिंदा सदस्यों को 48.08 करोड़ पूरी तरह से परिवर्तनीय वारंट के आवंटन के बारे में सूचित किया था। ये वारंट तरजीही निजी प्लेसमेंट के माध्यम से जारी किए गए थे और आम जनता को छोड़कर स्पेशल निवेशकों को लक्षित किया गया था। बता दें कि 15 अक्टूबर 2024 को पीसी ज्वैलर्स के बोर्ड ने इन वारंटों के एक हिस्से को इक्विटी शेयरों में बदलने का प्रस्ताव पारित किया था। कुल 4,35,972 वारंट्स को समान संख्या में इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया गया, जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹10 था।

ये भी पढ़े:₹2 से कम के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी को 436% का छप्परफाड़ हुआ मुनाफा
ये भी पढ़े:3% बढ़ा DA, मोदी सरकार का ऐलान, दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी

इसके अलावा पीसी ज्वैलर ने संभावित स्टॉक विभाजन का भी संकेत दिया है। यह 1:10 के रेशियो में होगा। इससे स्टॉक अधिक सस्ता हो जाएगा और संभावित रूप से ट्रेडिंग गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, स्टॉक विभाजन की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी। इसके अलावा पीसी ज्वैलर को 14 बैंकों के बकाया ऋणों को हल करने के अपने प्रयासों के तहत एक वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) प्रस्ताव के लिए बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के शेयरों के हाल

पीसी ज्वैलर मल्टीबैगर स्टॉक है। इसने अपने निवेशकों को पर्याप्त रिटर्न दिया है। पिछले साल के दौरान स्टॉक में 413 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। इसमें साल-दर-साल 279 प्रतिशत की बढ़त हुई। इस साल स्टॉक ने दस में से छह महीनों में सकारात्मक रिटर्न दर्ज किया है। अक्टूबर में अब तक 0.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट से पहले, पीसी ज्वैलर्स ने सितंबर में 60.7 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की। अगस्त में यह 18.11 प्रतिशत, जुलाई में 83.83 प्रतिशत और जून में 10 प्रतिशत बढ़ी। इस साल मई में 11 प्रतिशत, अप्रैल में 3 प्रतिशत और मार्च में 6.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ स्टॉक ने जोरदार वापसी की। फरवरी में इसमें 4.6 फीसदी और जनवरी में 18.2 फीसदी की तेजी आई। स्टॉक 1 अक्टूबर को ₹186.80 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल दिसंबर में यह शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹27.66 पर पहुंच गया था, तब से अब तक यह 595 प्रतिशत बढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें