Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stock of this company hits upper circuit last 13 days share price 100 rupees

13 दिन से रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, ₹100 पर आया भाव

  • MIC Electronics shares: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले 13 दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

MIC Electronics shares: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले 13 दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज गुरुवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 100.02 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। महीनेभर में यह शेयर 120% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 46 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर प्राइस हिस्ट्री

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स स्मॉलकैप कैटेगरी से दलाल स्ट्रीट पर सबसे अधिक लाभ पाने वालों में से एक है। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने केवल दो सप्ताह में 67 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है। एक साल में यह काउंटर मल्टीबैगर बन गया है, जिससे 116 फीसदी का रिटर्न मिला है। छह महीने में स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने 196 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में इसमें 325 फीसदी का उछाल आया है। दो और तीन सालों में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को क्रमशः 577 प्रतिशत 7,400 प्रतिशत का मेगा रिटर्न दिया है।

 

ये भी पढ़ें:₹120 पर जाएगा यह पावर शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

मार्च 2024 तिमाही तक कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 74.59 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी है, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों के पास 25.41 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। स्टॉक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 100.02 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 23 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹2000 के पार जाएगा यह शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो देगा मुनाफा

कंपनी का कारोबार

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) वीडियो डिस्प्ले और प्रकाश उत्पादों के डिजाइन, विकास और निर्माण में लगा हुआ है। यह तीन सेगमेंट एलईडी उत्पाद, चिकित्सा उपकरण और ऑटोमोबाइल के जरिए से संचालित होता है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 2,410.12 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें