
82 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹116 पर आया शेयर, 400% तक चढ़ गया भाव
संक्षेप: कमजोर बाजार धारणा के बावजूद इस शेयर में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। केवल एक महीने में यह स्टॉक करीब 51 प्रतिशत उछला, जबकि पिछले पांच सालों में लगभग 400 प्रतिशत तक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है।
Small Cap stock: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक सैंप्रे न्यूट्रिशन्स (Sampre Nutritions) के शेयर में बीते शुक्रवार, 26 सितंबर को 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹116.58 पर आ गए थे। इसमें लगातार 82वें दिन अपर सर्किट लगा। कमजोर बाजार धारणा के बावजूद इस शेयर में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। केवल एक महीने में यह स्टॉक करीब 51 प्रतिशत उछला, जबकि पिछले पांच सालों में लगभग 400 प्रतिशत तक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है।
शेयर अलॉटमेंट से बढ़ी तेजी
कंपनी के शेयर में आई हालिया तेजी का कारण इसका इक्विटी शेयर अलॉटमेंट है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसने 2,90,000 इक्विटी शेयर ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए हैं, जो प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए गए वारंट्स के कन्वर्ज़न के बाद आवंटित किए गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया- “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निदेशक मंडल की बैठक दिनांक 25 सितंबर 2025 को आयोजित हुई, जिसमें विशेष प्रस्ताव और BSE से मिली अनुमति के आधार पर प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए गए वारंट्स के कन्वर्ज़न पर 2,90,000 इक्विटी शेयर ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से आवंटित किए गए।”
₹1.31 करोड़ की पूंजी जुटाई
फाइलिंग के अनुसार, यह आवंटन नकद के लिए किया गया, जिसमें प्रति वारंट ₹60.50 की कीमत तय थी। कंपनी को प्रति वारंट शेष ₹45.375 (75% राशि) प्राप्त हुई, जिससे कुल ₹1,31,58,750 जुटाए गए। इस आवंटन के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल ₹21,55,68,550 से बढ़कर ₹21,84,68,550 हो गई है। इक्विटी शेयरों की संख्या भी 2,15,56,855 से बढ़कर 2,18,46,855 हो गई है। कंपनी ने कहा— “उपरोक्त अलॉटमेंट के परिणामस्वरूप कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल ₹21.55 करोड़ से बढ़कर ₹21.84 करोड़ हो गई है।” लगातार अपर सर्किट और इक्विटी में बढ़ोतरी के चलते सैंप्रे न्यूट्रिशन्स निवेशकों के लिए फिलहाल एक मजबूत मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो रहा है।





