Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap multibagger stock Sampre Nutritions share hits upper circuit for 82 day in a row
82 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹116 पर आया शेयर, 400% तक चढ़ गया भाव

82 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹116 पर आया शेयर, 400% तक चढ़ गया भाव

संक्षेप: कमजोर बाजार धारणा के बावजूद इस शेयर में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। केवल एक महीने में यह स्टॉक करीब 51 प्रतिशत उछला, जबकि पिछले पांच सालों में लगभग 400 प्रतिशत तक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है।

Sun, 28 Sep 2025 05:08 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Small Cap stock: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक सैंप्रे न्यूट्रिशन्स (Sampre Nutritions) के शेयर में बीते शुक्रवार, 26 सितंबर को 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹116.58 पर आ गए थे। इसमें लगातार 82वें दिन अपर सर्किट लगा। कमजोर बाजार धारणा के बावजूद इस शेयर में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। केवल एक महीने में यह स्टॉक करीब 51 प्रतिशत उछला, जबकि पिछले पांच सालों में लगभग 400 प्रतिशत तक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है।

शेयर अलॉटमेंट से बढ़ी तेजी

कंपनी के शेयर में आई हालिया तेजी का कारण इसका इक्विटी शेयर अलॉटमेंट है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसने 2,90,000 इक्विटी शेयर ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए हैं, जो प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए गए वारंट्स के कन्वर्ज़न के बाद आवंटित किए गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया- “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निदेशक मंडल की बैठक दिनांक 25 सितंबर 2025 को आयोजित हुई, जिसमें विशेष प्रस्ताव और BSE से मिली अनुमति के आधार पर प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए गए वारंट्स के कन्वर्ज़न पर 2,90,000 इक्विटी शेयर ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से आवंटित किए गए।”

₹1.31 करोड़ की पूंजी जुटाई

फाइलिंग के अनुसार, यह आवंटन नकद के लिए किया गया, जिसमें प्रति वारंट ₹60.50 की कीमत तय थी। कंपनी को प्रति वारंट शेष ₹45.375 (75% राशि) प्राप्त हुई, जिससे कुल ₹1,31,58,750 जुटाए गए। इस आवंटन के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल ₹21,55,68,550 से बढ़कर ₹21,84,68,550 हो गई है। इक्विटी शेयरों की संख्या भी 2,15,56,855 से बढ़कर 2,18,46,855 हो गई है। कंपनी ने कहा— “उपरोक्त अलॉटमेंट के परिणामस्वरूप कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल ₹21.55 करोड़ से बढ़कर ₹21.84 करोड़ हो गई है।” लगातार अपर सर्किट और इक्विटी में बढ़ोतरी के चलते सैंप्रे न्यूट्रिशन्स निवेशकों के लिए फिलहाल एक मजबूत मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो रहा है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।