Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Signature global ipo give good return investors happy expert bullish

IPO हो तो ऐसा! निवेशकों को मिला धांसू रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश

  • Multibagger Stock: सिग्नेचर ग्लोबल का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव आईपीओ प्राइस से अबतक 293 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, एक्सपर्ट स्टॉक के प्रदर्शन का लेकर काफी बुलिश हैं।

IPO हो तो ऐसा! निवेशकों को मिला धांसू रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश
Tarun Pratap Singh मिंटTue, 13 Aug 2024 10:35 AM
share Share
पर्सनल लोन

Signature Global Share: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने शेयर बाजार में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव आईपीओ से अबतक 293 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस तेजी के बाद भी एक्सपर्ट्स को विश्वास है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी। बता दें, कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे हैं।

सितंबर 2023 में आया था आईपीओ

सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 20 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास 23 सितंबर 2023 तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 366 रुपये से 385 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.57 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करके 603 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तरह 33 लाख शेयर जारी किए गए थे।

ये भी पढ़े:सरपट भाग रहा है यह नया नवेला शेयर, सुस्त हुई थी शुरुआत, 3 दिन में 71% की तेजी

शेयर बाजार में कंपनी ने दिया धांसू रिटर्न

2024 में इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव इस साल अकेले 65 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, अपने 52 वीक लो लेवल से अबतक स्टॉक ने निवेशकों को 227 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई 1569.95 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए हैं। आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1512.70 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। हालांकि, स्टॉक 1477.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।

कितना हुआ जून तिमाही में प्रॉफिट?

अप्रैल से जून 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 141.61 प्रतिशत के इजाफे के साथ 400.60 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी समय पर कंपनी का रेवन्यू 166 करोड़ रुपये का रहा था। बता दें, जून क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 6.76 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले सिग्नेचर ग्लोबल को 7.22 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।

सिग्नचेर ग्लोबल के प्रदर्शन को लेकर एमओएसएल काफी बुलिश है। एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर 2000 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें