Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़side effect of inflation first time McDonald s sales fall profit also reduced by 12 percent after corona panademic

महंगाई का साइड इफेक्ट: कोरोना महामारी के बाद पहली बार मैकडॉनल्ड्स की बिक्री में गिरावट, मुनाफा भी 12% घटा

  • करीब 4 साल में पहली बार मैकडॉनल्ड्स के ग्लोबल सेम-स्टोर में दूसरी तिमाही में लगभग गिरावट दर्ज की गई है। इसके पीछे महंगाई एक बड़ी वजह है, जिसके चलते उपभोक्ताओं ने बाहर खाना खाने से परहेज किया।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Tue, 30 July 2024 01:58 AM
share Share
पर्सनल लोन

कोरोना महामारी के बाद करीब 4 साल में पहली बार मैकडॉनल्ड्स के ग्लोबल सेम-स्टोर में दूसरी तिमाही में लगभग गिरावट दर्ज की गई है। इसके पीछे महंगाई एक बड़ी वजह है, जिसके चलते उपभोक्ताओं ने बाहर खाना खाने से परहेज किया या सस्ते विकल्प चुने। कंपनी ने कहा कि वह फूड डील और नए मेनू आइटम जैसे सुधारों पर काम कर रही है, लेकिन अगली कुछ तिमाहियों में सेम-स्टोर की बिक्री में गिरावट आने के आसार हैं। मैकडॉनल्ड्स के चेयरमैन और सीईओ क्रिस केम्पकिंस्की ने सोमवार को निवेशकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा, "उपभोक्ता अभी भी हमें अपने प्रमुख कंपटीटर्स की तुलना में वैल्यू लीडर के रूप में पहचानते हैं।"

एबीसी न्यूज के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में कम से कम एक साल से ओपन लोकेशंस पर सेल में 1% की गिरावट आई, जो 2020 की अंतिम तिमाही के बाद पहली गिरावट है। उस समय महामारी ने स्टोर बंद कर दिए थे और लाखों लोग घर पर ही रहे थे। अमेरिका में सेम-स्टोर की सेल में लगभग 1% की गिरावट आई। केम्पकिंस्की ने हायर मेनू प्राइसेज का बचाव करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ बाजारों में पेपर, फूड और लेबर कॉस्ट 40% तक बढ़ गई है।

दूसरी छमाही में क्या होगा हाल

मार्केट रिसर्च कंपनी सर्काना के मुताबिक यूएस फास्ट-फूड रेस्टोरेंट में ग्राहकों के आने की संख्या में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में पहली छमाही में 2% की गिरावट आई है। सर्काना को उम्मीद है कि महंगाई और बढ़ते कंज्यूमर डेब्ट भी 2024 की दूसरी छमाही में ट्रैफिक को कम करेंगे।

ये भी पढ़े:Bank Holidays In August: अगले महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

फ्रांस और मिडिल ईस्ट में गाजा युद्ध बन रहा रोड़ा

मैकडॉनल्ड्स ने फ्रांस और मिडिल ईस्ट में भी कम स्टोर ट्रैफिक की सूचना दी, जहां लोग इस धारणा के कारण फूड चेन का बहिष्कार कर रहे हैं कि कंपनी गाजा युद्ध में इजराइल का समर्थन करती है। मैकडॉनल्ड्स ने अप्रैल में चेतावनी दी थी कि मुद्रास्फीति से परेशान उसके अधिकतर ग्राहक बेहतर मूल्य और किफायती दरों की तलाश कर रहे हैं। कंपनी ने 25 जून को यूएस रेस्टोरेंट में 5 डॉलर मील डील की शुरुआत की थी।

नए मेनू आइटम पर काम कर रही कंपनी

कंपनी नए मेनू आइटम पर काम कर रही है। केम्पकिंस्की ने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक तीन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने वैल्यू-ओरिएंअेड बिग आर्क डबल बर्गर की टेस्टिंग कर रही है। फैक्टसेट द्वारा सर्वे किए गए विश्लेषकों के अनुसार दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 6.5 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। नेट इनकम भी 12% गिरकर 2 अरब डॉलर या 2.80 डॉलर प्रति शेयर रह गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें