Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shubham Polyspin Share Hits 20 Percent Upper circuit in weak Market

कमजोर बाजार में रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% की तेजी

  • शुभम पॉलीस्पिन के शेयर बुधवार को 20% के उछाल के साथ 32.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 43% से ज्यादा उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:46 AM
share Share
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी शुभम पॉलीस्पिन के शेयर कमजोर बाजार में भी रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 32.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। शुभम पॉलीस्पिन के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 27.46 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 43 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 42.66 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16.51 रुपये है।

3 महीने में कंपनी के शेयरों में 79% का उछाल
शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) के शेयरों में पिछले 3 महीने में 79 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 5 जून 2024 को 18.41 रुपये पर थे। शुभम पॉलीस्पिन के शेयर 4 सितंबर 2024 को 32.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में करीब 50 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 22.03 रुपये से बढ़कर 32.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में 43 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को 23.01 रुपये पर थे, जो कि 4 सितंबर 2024 को 32.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े:इस कंपनी में सरकार बेचेगी बड़ी हिस्सेदारी, निवेशकों में हड़कंप, शेयर क्रैश

कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर
शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) ने पिछले 4 साल में 2 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। शुभम पॉलीस्पिन ने सितंबर 2022 को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.78 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 27.22 पर्सेंट है। शुभम पॉलीस्पिन का मार्केट कैप करीब 40 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़े:सुकन्या समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स के बदल गए नियम, निवेशकों के लिए जरूरी खबर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें