इस महिला ने खरीदे इंफोसिस के 52 लाख शेयर, कंपनी से है पुराना नाता, शेयर में तेजी
- Infosys Ltd Share: इंफोसिस के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 1606.60 रुपये पर पहुंच गए। इधर, श्रुति शिबुलाल ने इंफोसिस के 494.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
Infosys Ltd Share: इंफोसिस के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 1606.60 रुपये पर पहुंच गए। इधर, श्रुति शिबुलाल ने इंफोसिस के 494.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। श्रुति शिबुलाल के पास कंपनी के 52,08,673 शेयर हैं यह 0.14 फीसदी स्टेक के बराबर है। बेंगलुरु स्थित आईटी फर्म ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अपने ब्लॉक डील डेटा में यह खुलासा किया। शिबुलाल ने ओपन मार्केट के लेनदेन में 1,657 रुपये प्रति शेयर की औसत लागत पर 29,84,057 शेयर खरीदे। एसडी शिबुलाल के रिश्तेदार गौरव मनचंदा ने एक साथ हुए लेनदेन में समान कीमत पर समान संख्या में शेयर बेचे।
कौन हैं श्रुति शिबुलाल?
बता दें कि श्रुति शिबुलाल इंफोसिस के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ एसडी शिबुलाल की बेटी हैं। वह वर्तमान में तमारा लीजर एक्सपीरियंस के निदेशक और सीईओ के रूप में काम करती हैं, जो एक आतिथ्य ब्रांड है जो साउथ इंडिया में रिसॉर्ट्स और होटलों का मैनेज करता है उनकी परोपकारी पहल वंचित समुदायों को एजुकेशन रिसोर्सेज और हेल्थ सर्विस सहायता प्रदान करने पर फोकस है। वह महिला शिक्षा परियोजना के लिए एक ट्रस्टी के रूप में भी काम करती हैं।
शेयरों के हाल
इंफोसिस ने 6,57,149 रुपये का मार्केट कैप किया। इस साल अब तक यह शेयर 16% तक टूटा है। महीनेभर में इसमें 15% तक की गिरावट देखी गई है। पिछले सप्ताह, हांगकांग स्थित निवेश बैंक क्रेडिट लियोनिस सिक्योरिटीज एशिया ने इंफोसिस की स्थिति को ‘होल्ड’ से बदलकर ‘खरीदें’ कर दिया और 12 महीने के लिए 1,978 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। 2025 में आईटी सेक्टर का प्रदर्शन सुस्त रहा और इस साल निफ्टी आईटी इंडेक्स में 14% की गिरावट आई। रियल एस्टेट के बाद आईटी सेक्टर बाजार में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में से एक रहा है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।