Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shree tirupati balajee ipo subscription status gmp should you bid detail is here

180 शेयरों के लॉट वाले IPO को तगड़ा रेस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में बंपर मुनाफे के संकेत

  • श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 08:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

Shree Tirupati Balajee IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को तगड़ा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ को दूसरे दिन 18.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार लगभग 170 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश पर 25,98,48,180 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के कैटेगरी में 21.40 गुना सब्क्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 28.56 गुना सब्क्रिप्शन प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी को 4.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को बोली के पहले दिन 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। कंपनी का आईपीओ नौ सितंबर को बंद होगा।

कितने पर लिस्टिंग संभव

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 48.19% प्रीमियम के साथ 123 रुपये है।

आईपीओ में कितने नए शेयर

आईपीओ में 1.47 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के अलावा बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, सब्सिडयरी कंपनियों में निवेश, कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

एक लॉट में कितने शेयर

निवेशक न्यूनतम 180 शेयरों के लॉट साइज में आवेदन कर सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,940 रुपये है। छोटे और मध्यम संस्थागत निवेशकों को कम से कम 14 लॉट (2,520 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी रकम 2,09,160 रुपये होगी, जबकि बड़े संस्थागत निवेशकों को कम से कम 67 लॉट (12,060 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी राशि 1,000,980 रुपये होगी। श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ का अलॉटमेंट 10 सितंबर, 2024 को होने की उम्मीद है। आईपीओ गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को लिस्ट होने की उम्मीद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें