Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shree Tirupati Balajee IPO listing may 61 percent profit subscribe 125 times so far

₹80 के IPO पर दांव लगाने की होड़, 125 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर बंपर मुनाफे के संकेत

  • Shree Tirupati Balajee IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को सोमवार को बोली के अंतिम दिन 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

₹80 के IPO पर दांव लगाने की होड़, 125 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर बंपर मुनाफे के संकेत
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 04:08 PM
पर्सनल लोन

Shree Tirupati Balajee IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को सोमवार को बोली के अंतिम दिन 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, करीब 170 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,78,48,29,420 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। ग्रे मार्केट में आज यह शेयर 50 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कि आईपीओ प्राइस 83 रुपये के मुकाबले 61% का मुनाफा हो सकता है। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 133 रुपये हो सकती है।

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन

गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 210.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 150.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की सेगमेंट को 73.22 गुना बोलियां प्राप्त हुईं। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को गुरुवार को बोली के पहले दिन 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें कि श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 78-83 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि यह आईपीओ पांच सितंबर को निवेश के लिए ओपन हुआ था और निवेशकों के लिए यह इश्यू 9 सितंबर तक खुला था। आईपीओ का साइज 170 करोड़ रुपये का था। 

 

चेक करें अन्य डिटेल

आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण के भुगतान, सहायक कंपनियों में निवेश, पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें