Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shoppers stop share hit fresh record high bse nse seek clarification detail is here

बाजार में तूफान के बीच दौड़ रहा यह शेयर, स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी से मांगा जवाब

  • चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 5.87% उछलकर 943.65 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 623 रुपये है। शेयर का यह भाव नवंबर 2023 में था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 01:33 PM
share Share
पर्सनल लोन

Shoppers stop stock return: शेयर बाजार की ऐतिहासिक बढ़त के बीच फैशन एंड गारमेंट कारोबार में सक्रिय कंपनी- शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी थी। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 5.87% उछलकर 943.65 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 623 रुपये है। शेयर का यह भाव नवंबर 2023 में था।

स्टॉक मार्केट ने मांगा स्पष्टीकरण

12 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शेयर वॉल्यूम मूवमेंट पर शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा। इसके जवाब में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज से कहा- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कोई सूचना/घोषणा नहीं है, जिस वजह से शेयर में तेजी आई हो। हम दोहराना चाहेंगे कि कंपनी हमेशा की तरह किसी भी तरह के अपडेट को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करना जारी रखेगी। कृपया किसी भी अन्य जरूरी जानकारी के लिए बेझिझक हमें लिखें।

हॉलीवुड मेकअप ब्रांड से डील

पिछले महीने शॉपर्स स्टॉप ने हॉलीवुड मेकअप ब्रांड मैक्स फैक्टर के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की थी। मैक्स फैक्टर ने हाउस ऑफ ब्यूटी और शॉपर्स स्टॉप के बीच सहयोग के माध्यम से भारत में इस क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

जून 2024 तक, प्रमोटरों के पास शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड में 65.58 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 34.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रमोटर में नील चंद्रू रहेजा और रवि चंद्रू रहेजा शामिल हैं।

शेयर बाजार का हाल

बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से पहले अच्छी लिवाली से पहली बार 83,000 अंक के पार पहुंच गया। सूचकांक कारोबार समाप्ति से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 514.9 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,433.35 अंक तक चला गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें