₹570 पर जा सकता है मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा का शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने दिया टार्गेट
- Stock to Buy: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के कवरेज के बाद मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयर की कीमत में उछाल है।
Stock to Buy: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) प्लेयर मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा पर कवरेज क्या शुरू किया, शेयर के पंख लग गए। होनासा कंज्यूमर के शेयर की कीमत 13 अगस्त यानी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पांच फीसद से अधिक बढ़ गई। हालांकि, बाद में 11:45 बजे के करीब केवल 1.62 पर्सेंट ऊपर 459 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। होनासा कंज्यूमर के शेयर आज 477.95 रुपये पर खुले।
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज ने कहा कि "भारत में ब्यूटी ट्रांसफार्मेशन कई वर्षों के लिए विकास का अवसर पैदा करता है"। इसलिए, इसने इस प्लेयर पर कवरेज शुरू करते हुए इसे 570 रुपये का टार्गेट प्राइस जारी किया, जो लगभग 26 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।
होनासा और मिनिमलिस्ट सहित पांच लेटेस्ट लीडर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों का संयुक्त राजस्व वित्त वर्ष 19-23 के दौरान 28 गुना तेजी से बढ़ा, क्योंकि भारत में सौंदर्य क्षेत्र में बदलाव हो रहा है।
क्यों बुलिश है फर्म
गोल्डमैन सैक्स को वित्त वर्ष 24-30 के दौरान 2.5 गुना रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA मार्जिन को दोगुना करने के लिए दो प्रमुख लीवर दिखाई दे रहे हैं। डर्मा स्किनकेयर ब्रांड के तहत ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ-साथ ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन को भी बढ़ाया जा सकता है। ब्रोकरेज को ग्रोथ का अवसर दिखाई दे रहा है, क्योंकि होनासा ने FY27 तक अपने ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन को दोगुना करके 4,00,000 रिटेल आउटलेट्स तक पहुंचा देगा।
होनासा कंज्यूमर का एफएमसीजी कवरेज में सबसे अधिक ग्रॉस मार्जिन 70 प्रतिशत है, लेकिन सबसे कम EBITDA मार्जिन 7 प्रतिशत है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि EBITDA मार्जिन FY24 में 7.1 फीसद से बढ़कर FY27 में 10.2 प्रतिशत और FY30 तक 14 फीसद हो जाएगा।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।