Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares fall on dividend record date investors exiting the stock

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के दिन शेयर में गिरावट, स्टॉक से निकल रहे निवेशक

  • Dividend Stock: डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के दिन ही वेदांता के शेयर बेचने की होड़ लग गई है। इस साल हर शेयर पर वेदांता 35 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 05:12 AM
share Share
पर्सनल लोन

Dividend Stock: वेदांता ने दो सितंबर को 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीसरे इंट्रीम डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके बावजूद आज वेदांता के शेयर 439.80 रुपये पर खुले और मंगलवार को एनएसई पर सुबह साढ़े 10 बजे के करीब 4 फीसद से अधिक गिरावट के साथ 441 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। बता दें वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार 2 सितंबर, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹ 1/- प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर ₹ 20/- प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी। यह राशि ₹ 7,821 करोड़ है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 है।

वेदांता शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 साल में वेदांता के शेयर 195 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। जबकि, पिछले एक साल में 85 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर इस साल वेदांता के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 71 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर चुके हैं। पिछले छह महीने में इसने 60 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 506.75 रुपये और लो 208 रुपये है।

Dividend Stock: वेदांता ने दो सितंबर को 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीसरे इंट्रीम डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके बावजूद आज वेदांता के शेयर 439.80 रुपये पर खुले और मंगलवार को एनएसई पर सुबह साढ़े 10 बजे के करीब 4 फीसद से अधिक गिरावट के साथ 441 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। बता दें वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार 2 सितंबर, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹ 1/- प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर ₹ 20/- प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी। यह राशि ₹ 7,821 करोड़ है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 है।

वेदांता शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 साल में वेदांता के शेयर 195 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। जबकि, पिछले एक साल में 85 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर इस साल वेदांता के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 71 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर चुके हैं। पिछले छह महीने में इसने 60 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 506.75 रुपये और लो 208 रुपये है।

|#+|

इस साल हर शेयर पर ₹35 रुपये का डिविडेंड

वेदांत ने पहले जुलाई 2024 में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1/- प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर ₹1,564 करोड़ की राशि का डिविडेंड के रूप में भुगतान किया था। इसके शेयरधारकों को ₹4/- प्रति इक्विटी शेयर के रेट से अंतरिम लाभांश मिला था। इससे पहले कंपनी हर शेयर पर ₹11 का अंतरिम लाभांश दे चुकी थी। पहले अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तिथि शनिवार, मई 25, 2024 थी, जबकि दूसरे अंतरिम लाभांश के लिए शनिवार 3 अगस्त 2024 रिकॉर्ड डेट थी। कुल मिलाकर वेदांता चालू वित्त वर्ष के दौरान मई से ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है।

क्रेडिट रेटिंग AA- से AA में अपग्रेड

वेदांता लिमिटेड एल्यूमीनियम, तेल और गैस, बिजली, इस्पात और लौह सामग्री, और बेस मेटल बिजनेस के स्वतंत्र कंपनियों में नियोजित डीमर्जर के रूप में फोकस में बना हुआ है। मौजूदा जस्ता और नए इनक्यूबेटेड बिजनेस वेदांता लिमिटेड के अधीन बने रहने की संभावना है। हाल ही में वेदांता को रेटिंग एजेंसी आईसीआरए लिमिटेड द्वारा क्रेडिट रेटिंग AA- से AA में अपग्रेड किया गया था। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रेटिंग अपग्रेड क्रेडिट मेट्रिक्स में सुधार, फाइनेंशियल फ्लैक्सिबिलिटी और पूंजी निवेश के प्रति कैलिब्रेटेड आउटलुक को दर्शाता है। ICRA के अनुसार, वेदांत के पास 22,000 करोड़ रुपये का वॉर चेस्ट है, जो कैश रिजर्व, डिविडेंड और अपनी सहायक कंपनी से हिस्सेदारी बिक्री से मिला है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें