वेंचुरा ने अडानी के इस शेयर का टार्गेट प्राइस 37% किया कम फिर भी स्टॉक में उछाल
- Adani Stocks: वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के लिए अपने टार्गेट प्राइस को लगभग 37 प्रतिशत घटाकर 3,801 रुपये कर दिया है।

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के लिए अपने टार्गेट प्राइस को लगभग 37 प्रतिशत घटाकर 3,801 रुपये कर दिया है, जो पहले 5,999 रुपये था। इसके बावजूद इस शेयर को खरीदने की होड़ मची है और आज यह करीब 4 पर्सेंट उछल गया। इस उछाल के पीछे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में अच्छी वृद्धि का अनुमान है।
बता दें घरेलू ब्रोकरेज ने शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है। वेंचुरा द्वारा टार्गेट प्राइस में की गई यह कमी करीब दो साल बाद आई है। इसका पिछला लक्ष्य जनवरी 2023 में एईएल के क्यूआईपी के आसपास निर्धारित किया गया था।
क्या रहा आज अडानी एंटरप्राइजेज का हाल
आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2425 रुपये पर खुले और 2536.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। सुबह 11:45 बजे के आसपास, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत एनएसई पर 4.32 प्रतिशत बढ़कर 2,503.14 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई। कंपनी का मार्केट कैप 2.90 लाख करोड़ रुपये रहा। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य 3,743.90 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो 2,025 रुपये प्रति शेयर रहा।
वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि अडानी एंटरप्राइजेज को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) और वित्त वर्ष 27 के दौरान समेकित राजस्व में 17.5 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) और शुद्ध आय में 45.8 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।
भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण खिलाड़ी
वेंचुरा ने कंपनी द्वारा संचालित एयरपोर्ट बिजनेस के लिए 1.87 ट्रिलियन रुपये, सड़क के लिए 52,056 करोड़ रुपये, कोयला के लिए 29,855 करोड़ रुपये और डेटा सेंटर बिजनेस के लिए 11,003 करोड़ रुपये का इक्विटी मूल्य रखा है। बिजनेस इनक्यूबेशन के लिए अडानी एंटरप्राइजेज का स्ट्रैटजिक आउटलुक और इसका डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो इसके ग्रोथ को आगे बढ़ा रहा है और भारत के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत कर रहा है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।