75% बढ़ा टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, ₹186 तक जाएगा शेयर! आपका है दांव?
- टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी टीपीपीएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
Tata Steel Q1 result: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी- टाटा स्टील ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये हो गया। खर्चों में कमी की वजह से कंपनी अधिक मुनाफा दर्ज कर पाई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 524.85 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
कमाई और खर्च
जून तिमाही में टाटा स्टील की कुल आय घटकर 55,031.30 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 60,666.48 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 58,553.25 करोड़ रुपये से घटकर 52,389.06 करोड़ रुपये रह गया।
इस कंपनी के अधिग्रहण को मंजूरी
इस बीच, टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी टीपीपीएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि योजना के तहत वह एक या अधिक किस्तों में 35 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी और टीपीपीएल में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) और टीपीपीएल के साथ शेयर खरीद और शेयरधारक करार (एसपीएसए) करेगी।
टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की सब्सिडरी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के इक्विटी शेयरों हासिल करने के लिए एक या एक से अधिक किस्तों में 6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
शेयर का टारगेट प्राइस
टाटा स्टील लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यह करीब 1 फीसदी चढ़कर 166 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर मामूली बढ़त के साथ 165 रुपये के स्तर पर था। 18 जून 2024 को शेयर 184.60 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के टारगेट प्राइस की बात करें तो सेंट्रम ब्रोकिंग ने टाटा स्टील के लिए 168 रुपये का लक्ष्य रखा है। वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने शेयर पर 186 रुपये का लक्ष्य रखा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।